Advertisement

KRK ने कंगना रनौत को बताया बॉलीवुड की लक्ष्मी बाई,'अकेले सभी के खिलाफ लड़ रहीं'

अब कंगना रनौत को फिल्म क्रिटिक केआरके का समर्थन मिल गया है. जी हां, उन्हीं केआरके का जो अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर केआरके का एक 9 मिनट लंबा वीडियो वायरल है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बयानों से ऐसा तहलका मचाया है कि अब एक पूरा तबका इस समय उनके खिलाफ बोल रहा है. क्या तापसी, क्या अनुराग कश्यप, इस समय इंडस्ट्री के कई दिग्गज कंगना के बयानों की खिल्ली उड़ा रहे हैं और उन पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन इस सब से कंगना शांत नहीं हुई हैं. उनका बयान देना जारी है.

Advertisement

कंगना को मिला केआरके का सपोर्ट

अब कंगना रनौत को फिल्म क्रिटिक केआरके का समर्थन मिल गया है. जी हां, उन्हीं केआरके का जो अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर केआरके का एक 9 मिनट लंबा वीडियो वायरल है. वीडियो में केआरके ने जितनी खुलकर कंगना रनौत की तारीफ की है,उतनी ही शिद्दत से वो तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे लोगों को आड़े हाथों ले रहे हैं. वायरल वीडियो में केआरके ने कंगना रनौत को बॉलीवुड की रानी लक्ष्मी बाई बता दिया है. उन्होंने कंगना की तारीफ करते हुए कहा है कि वे अकेली इस इंडस्ट्री में ऐसी हैं जो गलत के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाती हैं.

वहीं वीडियो में केआके ने तापसी पर कई निजी हमले भी कर दिए हैं. कुछ दिन पहले कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था. अब केआरके ने एक कदम आगे बढ़कर तापसी पन्नू को कंगना की सस्सी जेरोक्स कॉपी कह दिया है. उन्होंने तापसी पर चापलूसी करने का आरोप भी लगाया है. वहीं वीडियो में अनुराग कश्यप पर भी तंज कसा गया है. केआरके की माने तो बॉलीवुड में सिर्फ दो ज्ञानचंद हैं- एक महेश भट्ट और दूसरे अनुराग कश्यप. उन्होंने ना सिर्फ दोनों पर निशाना साधा बल्कि उनकी फिल्मों को भी बकवास बता दिया.

Advertisement

वायरल शाहिद कपूर के हमशक्ल की फोटोज, लोगों ने इस एक्टर को बताया डुप्लीकेट

अनुराग कश्यप के बदले सुर, बोले- कंगना ने हमेशा मेरा साथ दिया, मैं उसका दुश्मन नहीं

वैसे केआरके के इस वीडियो को कंगना रनौत की टीम ने भी शेयर किया है. मतलब साफ है, केआरके को कितने भी लोग ट्रोल क्यों ना करे, लेकिन इस मामले में कंगना को उनकी बात पसंद आ गई है. ऐसे में इस समय ये वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है और कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं. कोई कंगना का सपोर्ट कर रहा है तो कोई केआरके को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement