Advertisement

बापू को नेताजी ने कहा था 'राष्ट्रपिता'

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है. उन्होंने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गांधी जी को याद करते हुए गर्व का अनुभव होता है. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम नवाजा गया.

महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है. उन्होंने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गांधी जी को याद करते हुए गर्व का अनुभव होता है. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम नवाजा गया.

भले ही महात्मा गांधी आज हमारे बीच न हों, लेकिन वह सभी के जहन में बसे हैं. उनके विचार और आदर्श आज हम सबके बीच हैं, हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. भारतीय सिनेमा ने भी गांधी के सिद्धांतों को साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देश के बच्चे से लेकर बड़ों तक की जुबां पर बापू का नाम अमर है. हम जब भी आजादी की बात करते हैं तो गांधी जी का जिक्र होना लाजमी है.

Advertisement

महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी खास बातें महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1859 को गुजरात के पोरबंदर शहर में हुआ. उनके पिता का नाम करमचंद और माता का नाम पुतलीबाई था. उनकी मां धार्मिक विचारों वाली थीं. बापू अपने परिवार में सबसे छोटे थे. उन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई, साथ ही संदेश दिया कि अहिंसा सर्वोपरि है. महात्मा गांधी को सुभाष चंद्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को रेडियो रंगून से 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया था.

महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने के लिए सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया. उन्होंने साबरमती आश्रम में अपना जीवन गुजारा. 30 जनवरी 1948 की शाम को नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन जाते समय मोहनदास करमचंद गांधी की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी. महात्मा गांधी की समाधि दिल्ली के राजघाट पर बनी हुई है. वहां हमेशा अखंड ज्योति जलती रहती है.

Advertisement

भारत में महात्मा गांधी का जन्मदिन राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. जबकि पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. गांधी को कई गीत भी समर्पित किए गए हैं, जो उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि देते हैं. इसमें संत कवि नरसी मेहता का लिखा भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिये जे, पीर परायी जाणे रे' प्रमुख है.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement