Advertisement

ये हैं वो 6 संदेश, जो प्‍लेन क्रैश के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिए

अभी तक की सारी सरकारें मानती आईं हैं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1945 में एक विमान हादसे में अपनी जान गंवाई थी. लेकिन अब ऐसे हिंट मिले हैं कि नेताजी विमान हादसे के बाद भी जिंदा थे और उन्होंने भारतीय भाईओं को 6 संदेश दिए थे.

नेताजी की मौत के बाद भी उनके जिंदा होने के सबूत नेताजी की मौत के बाद भी उनके जिंदा होने के सबूत
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

अभी तक की सारी सरकारें मानती आईं हैं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1945 में एक विमान हादसे में अपनी जान गंवाई थी. लेकिन अब ऐसे हिंट मिले हैं कि नेताजी विमान हादसे के बाद भी जिंदा थे. सरकार ने हाल ही में नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक की हैं. इनसे पता लगता है कि नेताजी ने विमान हादसे के बाद तीन बार भारतीयों के लिए संदेश दिया. आइए बताते हैं नेताजी के वो 6 संदेश जो उन्होंने प्लेन क्रैश के बाद दिए थे.

Advertisement

जरूर पढ़ें: प्लेन क्रैश के बाद बच गए थे नेताजी

पहला: 26 दिसंबर 1945

1. प्‍लेन क्रैश होने के बाद 26 दिसंबर 1945 को नेताजी ने अपने संबोधन में कहा था कि मैं अभी विश्‍व शक्तियों की शरण में हूं. मेरा दिल भारत के लिए तड़प रहा है.

2. मैं तीसरे विश्‍वयुद्ध के शिखर पर पहुंचने के दौरान भारत जाऊंगा. इसमें दस साल या उससे भी कम समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने नष्ट की थी नेताजी से जुड़ी फाइलें

दूसरा: 1 जनवरी 1946

1. इसमें नेताजी ने कहा था कि हमें दो साल में स्‍वतंत्रता मिल जानी चाहिए. ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद बिखरता जा रहा है.

2. भारत को अहिंसा के रास्‍ते पर चलकर आजादी नहीं मिल सकती, लेकिन मैं महात्‍मा गांधी का सम्‍मान करता हूं.

तीसरा: फरवरी 1946

Advertisement

1. मैं सुभाष चंद्र बोस बोल रहा हूं. जय हिंद... जापान के समर्पण के बाद यह तीसरी बार है जब मैं अपनी भारतीय भाइयों, बहनों को संबोधित कर रहा हूं.

2. इंग्लैंड के पीएम मिस्टर लॉरेंस और दो अन्य को परमानेंट सेटलमेंट के नाम पर भारत का खून चूसने के लिए भेज रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement