Advertisement

199 में आया Netflix प्लान, लेकिन 799 रु. वाला अब भी बेहतर, जानें क्यों

Netflix के 199 रुपये के प्लान में कई लिमिट्स हैं. ये प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए बेहतर तो है, लेकिन 799 रुपये वाला मौजूदा प्लान इससे बेहतर साबित हो सकता है. 

Netlfix का नया प्लान Netlfix का नया प्लान
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने आज भारतीय यूजर्स के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है. 199 रुपये का ये प्लान है और ये Mobile Only सब्सक्रिप्शन है. यानी इस प्लान के तहत आप सिर्फ मोबाइल और टैबलेट पर ही Netflix के कॉन्टेंट देख पाएंगे.

दूसरे पुराने प्लान में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. नए प्लान के बाद भारत में अब Netflix यूजर्स के पास टोटल चार ऑप्शन्स हैं. इनमें Mobile, Basic, Standard और Premium शामिल हैं. प्लान की शुरुआत जैसा कि पहले भी बताया – 499 रुपये से होती है. बेसिक प्लान 499 रुपये का है, स्टैंडर्ड 649 रुपये और प्रीमियम 799 रुपये का है.

Advertisement

799 रुपये के प्लान में Netflix के टॉप फीचर्स हैं. इस प्लान में यूजर्स को Ultra HD का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स Netflix के कॉन्टेंट मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी पर देख सकते हैं. 799 रुपये के प्लान में चार स्क्रीन का ऑप्शन है. यानी एक साथ 4 यूजर्स Netflix का कॉन्टेंट देख सकते हैं.

हमने ऐसे कई उदाहरण देखें हैं (भारत में) जहां लोग आपस में Netflix की सब्सक्रिप्शन मिल कर यूज करते हैं. यानी चार यूजर्स और हर यूजर 200 रुपये में Netflix का टॉप प्लान यूज कर सकते हैं. Ultra HD का भी ऑप्शन है. मोबाइल, लैपटॉप या टीवी कहीं भी देखने की आजादी है. लेकिन 199 रुपये वाले प्लान में आपको ये आजादी नहीं मिलती.

Netflix के यूजर प्रोफाइल से मिलेगा फायदा

Advertisement

उदाहरण के तौर पर चार यूजर्स हैं और जाहिर चारों यूजर्स की दिलचस्पी भी अलग अलग कॉन्टेंट में होगी. किसी को हॉरर पसंद है तो कोई रोमैंटिक फिल्मों के शौकीन होंगे. ऐसे ही अलग अलग Genre की फिल्में और सीरीज हैं. ऐसे में चार अलग अलग यूजर प्रोफाइल क्रिएट किए जा सकते हैं. हर यूजर प्रोफाइल उस एक खास यूजर की दिलचस्पी के हिसाब से कस्टमाइज्ड रहेगा. इसलिए एक तरह से ये आपके पर्सनल ही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement