नेटफ्लिक्स पर आया नया शो इंडियन मैचमेकिंग, मैरिज कॉन्सेप्ट पर ट्रोल

ये शो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आया है. शो में मुंबई की फेमस मैचमकर सीमा तापरिया अलग-अलग लोगों के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढने की कोशिश कर रही हैं. इसमें अरेंज मैरिज के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है, जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement
इंडिया मैचमेकिंग में सीमा तापरिया इंडिया मैचमेकिंग में सीमा तापरिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग शोज आते रहते हैं और दर्शकों को इन्हें देखने में मजा भी आता है. लेकिन बहुत सी बार ऐसा भी होता है कि शोज से किसी की भावनाएं आहत हो जाएं. अब एक ऐसा शो आया है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. आलोचना भी हो रही है. असल में हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स के नए रियलिटी शो इंडियन मैचमेकिंग के बारे में.

Advertisement

ट्विटर पर उड़ रहा इंडियन मैचमेकिंग का मजाक

ये शो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आया है. शो में मुंबई की फेमस मैचमकर सीमा तपारिया अलग-अलग लोगों के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढने की कोशिश कर रही हैं. जहां आजकल के व्यूअर्स टू हॉट टू हैंडल और लव इज ब्लाइंड जैसे रियलिटी शोज को देखना पसंद कर रहे हैं, वहीं इंडियन मैचमेकिंग एकदम अलग शो है. इसमें अरेंज मैरिज के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है, जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है.

शो में सीमा कुछ NRI लोगों जैसे नादिया, अपर्णा, अक्षय संग अन्य के लिए एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश कर रही हैं. यहां लोगों को गोरी लड़कियां, अमीर लड़के और मां को खुश रखने वाले लाइफ पार्टनर्स चाहिए और यही बात दर्शकों को अच्छी नहीं लग रही है. नतीजा ये कि लोग जमकर ट्विटर पर इसका मजाक उड़ा रहे हैं और इसकी कमियों के बारे में भी बात कर रहे हैं.

Advertisement

मेरा भी करियर खराब करने की हुई थी कोशिश, नहीं दिखा पाई कंगना जैसी हिम्मत- सिमी ग्रेवाल

प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

सभी लोग इंडियन मैचमेकिंग को बुरा नहीं मान रहे हैं. कुछ क्रिंज वॉचर्स के तो मजे आ गए हैं. लेकिन कई लोग इसपर जातिवाद, रंगभेद प्रमोट करने का आरोप भी लगा रहे हैं. साथ ही दर्शकों का कहना है कि 21वीं सदी में ऐसी शादियां होना दुखद है. बता दें कि इंडियन मैचमेकिंग शो फिलहाल नेटफ्लिक्स की वॉच लिस्ट में 10वें नंबर पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement