Advertisement

सैक्रेड गेम्स: बढ़िया लेकिन अपनी ही परछाई के आगे-पीछे रह गए अनुराग-नवाज

नेटफ्लिक्स की सैक्रेड गेम्स में मुंबई का अंडरवर्ल्ड केंद्र में है. इसकी कहानी में सिनेमा, कारोबार, और धर्म के आपसी रिश्तों की कशमकश तत्कालीन राजनीतिक घटनाओं के आईने में टटोलते हुए लिखी गई है.

सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक किताब के करीब 900 पन्ने की कहानी जो किसी शहर का 40 साल का राजनीतिक-सामाजिक इतिहास भी है, उसे एक वेब सीरिज में समेटना मुश्किल काम है. हालांकि विक्रम चंद्रा के नॉवेल 'सैक्रेड गेम्स' पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के लिए वरुण ग्रोवर और उनकी टीम की लिखावट ने इसे आसान कर दिया. और अब नेटफ्लिक्स के जरिए दुनियाभर के दर्शक उस कहानी पर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी का निर्देशन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों का काम देख सकते हैं. पहले सीजन में सीरीज के 8 एपिसोड सामने आए. इसकी चर्चा भी हो रही है और अब विवाद भी उठ रहा है.

Advertisement

सैक्रेड गेम्स की कहानी क्या है?

नेटफ्लिक्स की सैक्रेड गेम्स में मुंबई का अंडरवर्ल्ड केंद्र में है. इसकी कहानी में सिनेमा, कारोबार, और धर्म के आपसी रिश्तों की कशमकश तत्कालीन राजनीतिक घटनाओं के आईने में टटोलते हुए लिखी गई है. सीरीज मुंबई के डॉन गणेश एकनाथ गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के उस सीन से शुरू होती है जिसमें वो जोया की हत्या करते दिखाया जाता है. बाद में गायतोंडे मुंबई पुलिस के एक सिख इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ अली खान) को फोन कर टिप देता है कि इस कॉल से उसकी जिंदगी बदलने वाली है. टिप यह थी कि 25 दिन में मुंबई तबाह हो जाएगी.

कांग्रेस की दुखती रग पर सैक्रेड गेम्स के 3 संवाद, नहीं पसंद करेंगे कांग्रेसी

गायतोंडे करीब 15 साल से गायब था. उसके अचानक सामने आने की बात पर सरताज को पहले यकीन नहीं होता. लेकिन जब पुलिस रिकॉर्ड में वह गायतोंडे के अपराध को खंगालता है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. सरताज गायतोंडे को पकड़ने के लिए उस तक पहुंचता है लेकिन वह खुद को गोली मार लेता है. गायतोंडे की खबर से पुलिस, राजनीति, कारोबार, सिनेमा और अपराध से जुड़े लोगों में बेचैनी बढ़ जाती है. एक-एक कर उनके स्याह पक्ष नजर आते हैं. ये वो लोग हैं जो किसी न किसी रूप से गायतोंडे से जुड़े हुए थे.

Advertisement

गायतोंडे महाराष्ट्र के एक गांव में ब्राह्मण पुजारी का बेटा है. उसका पिता भीख मांगकर गुजारा करता है जो गायतोंडे को पसंद नहीं. वह एक मनोवैज्ञानिक चरित्र है. वह धर्म के कारोबार को समझता है. पाप और पुण्य के उसके अपने मायने और कायदे हैं. उसने बहुत ही अमानवीय तरीके से अपनी मां और उसके प्रेमी समेत 150 से ज्यादा लोगों की हत्या की है. वह खुद को "तीन बाप" की औलाद और "भगवान" मानता है. उसे यकीन है कि "अश्वत्थामा" की तरह उसे कोई नहीं मार सकता.

सरताज को उसने इसलिए टिप दी थी क्योंकि सरताज के पिता दिलबाग सिंह से उसकी दोस्ती थी. दिलबाग को वो अच्छा इंसान मानता था. मुंबई में सरताज के अलावा गायतोंडे की नजर में और कोई भरोसेमंद इंसान नहीं है. कहानी के एक तीसरे सिरे में अंजलि माथुर (राधिका आप्टे) का किरदार भी है. अंजलि रॉ की अफसर हैं. अंजलि, गायतोंडे और सरताज की बातचीत सुनती है और आईएसआई के एंगल से उसकी जांच कर रही है. उसके साथी चाहते हैं कि अंजलि फील्ड के काम को समेटकर वापस लौटे और डेस्क का काम संभाले. अंजलि के साथियों को लगता है कि फील्ड में पिता की मौत की वजह से वह यहीं काम करना चाहती है. हालांकि मूल किताब में अंजलि का किरदार ज्यादा लंबा नहीं था. इस बारे में वरुण ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया था, "अंजलि के चरित्र की संभावनाएं ज्यादा थीं इसलिए कई चरित्रों को मिलाकर रॉ की महिला अफसर का किरदार गढ़ा गया."

Advertisement

Sacred Games: अश्वत्थामा से ययाति तक चर्चा में आए ये किरदार

सैक्रेड गेम्स के सीन दर सीन दो कहानियों को एक साथ लेकर चलती है. एक कहानी अपने विभाग में सीनियर अफसरों के गुनाह के खिलाफ खड़े दिख रहे पर बेबस, दबे-कुचले सरताज सिंह की है. सरताज के अपने जीवन में बहुत सारी हलचलें हैं. पत्नी मेधा उसे छोड़कर जा चुकी है. अपने घर के बाहर टंगे नेमप्लेट और हर शाम मेधा के घर के बाहर उसे निहारने से लगता है कि सरताज को पत्नी की वापसी का भरोसा है. विभाग तवज्जो नहीं देता इस वजह से पिछले कई सालों से सरताज के हाथ कोई केस नहीं है. सरताज अपने बॉस पारुलेकर की नजर में नालायक कॉप है. उसे अच्छे केस मिलते नहीं और उसके किए का क्रेडिट भी उसका साथी कॉप, माजिद लेकर निकल जाता है.

जब उसे मुंबई के तबाह होने की टिप मिलती है तो वो बिना किसी को बताए कॉन्स्टेबल काटेकर (जितेन्द्र जोशी) के साथ केस सॉल्व करने में लग जाता है. सीरीज में एक-एक दिन बीतने लगता है. गायतोंडे की दूसरी कहानी फ्लैशबैक में चल रही है. गायतोंडे धर्म को सबसे बड़ा कारोबार मानता है पर वो चरित्र से सांप्रदायिक नहीं है. बाबरी ढहाने और मुंबई दंगों के बाद जब हिंदू-मुस्लिम गैंगवार में उसकी 'निर्दोष' पत्नी सुभद्रा मारी जाती है, वह मुसलमानों का कत्लेआम करता है. 'निर्दोष' के बदले 'निर्दोष'. दुनिया की नजर में भले ही यह हिंदू गैंगस्टर का बदला हो पर गायतोंडे इसे सुभद्रा का बदला करार देता है.

Advertisement

सूत्रधार के जरिए तत्कालीन सोशियो-पॉलिटिकल घटनाओं का संदर्भ बेहतरीन है. यूं कहें कि इन घटनाओं के असर में कैसे मुंबई का अंडरवर्ल्ड बदला और कैसे गायतोंडे ने अपराध की दुनिया में चीजों को भुनाकर अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया, कैसे माफिया के साथ फ़िल्मी सितारों, कारोबारियों और नेताओं का गठजोड़ तैयार हुआ - समझा जा सकता है. मुंबई का डॉन ईसा, गायतोंडे का प्यार ट्रांसजेंडर कुक्कू, गायतोंडे की पत्नी सुभद्रा, बंटी, होम मिनिस्टर की उपकथाएं भी हैं जो कहानियों के सिरों को आपस में मिलाते हुए आगे बढ़ती हैं. गायतोंडे के तीसरे बाप यानि गुरुजी और त्रिवेदी का किरदार अभी पूरी तरह से खुलना बाकी है.

स्क्रिप्ट और संपादन कैसा है?

ऐसा बिल्कुल नहीं है सैक्रेड गेम्स में मुंबई के अंडरवर्ल्ड को जिस तरह दिखाया गया है वैसा पहले कभी नहीं हुआ. खुद अनुराग ऐसा कर चुके हैं. उनकी "गैंग्स ऑफ़ वासेपुर" इसका सटीक उदाहरण है. हालांकि ये फर्क जरूर है कि वासेपुर की कहानी मुंबई की बजाए धनबाद जैसे शहर की है. फिर भी सैक्रेड गेम्स के कथन का अंदाज, नएपन का एहसास जरूर कराती है. इसके लिए वरुण और उनकी लेखकीय टीम तारीफ़ के काबिल है. उन्होंने कहानी को तबियत से लिखा है.

संभवत: यह पहली बार होगा जब हम हिंदी की लोकप्रिय सिनेमाई धारा में 'जादुई याथार्थवाद' से रूबरू हो रहे हैं. जादुई यथार्थवाद, राजनीतिक बदलाव की घटनाएं, धर्म दर्शन का बेहतरीन इस्तेमाल एक देखी-सुनी कहानी को अलग नजरिया देने में कामयाब हुई है. सैक्रेड गेम्स के 8 एपिसोड के टाइटल अश्वत्थामा, हलाहल, अतापी वतापी, ब्रह्महत्या, सरमा, प्रेतकल्प, रूद्र और ययाति के संदर्भ में संबंधित एपिसोड की कहानी का रूप अलग हो जाता है. सिनेमा में फ्लैशबैक सीन्स जोखिमभरे माने जाते हैं. बहुत बच-बचाकर इसका इस्तेमाल भी होता है. लेकिन सैक्रेड गेम्स में एक पूरी कहानी ही फ्लैशबैक में है.

Advertisement

स्क्रिप्ट में लय और संपादन की बारीकी ने इसके क्राफ्ट को ख़ास बना दिया. वरुण ग्रोवर के खाते में अब सैक्रेड गेम्स के तौर पर एक ऐसी कहानी है जिसके लिए उन्हें कई साल तक याद किया जाएगा. आरती बजाज ने स्क्रिप्ट की आत्मा को पकड़कर संपादित किया है. ये संपादन का कमाल ही है कि ऐसी कहानी जिसमें कई सिरे हैं- कहीं भी अलग नजर नहीं आती. एक दो जगह दो-दो कहानियों के मिलान बिंदु पर थोड़ा जर्क है पर उसकी लंबाई उतनी नहीं कि देखने का रिदम ही बिगड़ जाए. सवाल और जिज्ञासा का दौर अंतिम एपिसोड तक खींचकर ले जाने वाला है.

हालांकि सैक्रेड गेम्स की कहानी आम मुम्बइया फिल्मों की वो पारंपरिक कहानी नहीं है जिसे औसत दर्शक भी समझें. ये ऐसी कहानी है जिसके साथ जुड़ने के लिए मुंबई के देशकाल, राजनीति और दर्शन की सामान्य समझ होनी भी जरूरी है. अब इस कहानी को लेकर ग्लोबल ऑडियंस की वैचारिकी किस तरह होगी विचारणीय ये सवाल है. क्योंकि कहानी में तमाम चीजों के उत्थान और पतन के पीछे राजनीतिक-दार्शनिक थ्योरी भी है.

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी कमाल की है. ये एक डार्क कहानी भी है. लाइट्स का इस्तेमाल बहुत शानदार है. सैफ और नवाज के हिस्से के लोकेशन कहानी की मांग के हिसाब से रियलिटी के बहुत करीब नजर आते हैं.

Advertisement

कैसा है दो निर्देशकों का काम ?

इस कहानी पर दो साल पहले काम शुरू हुआ था. उस वक्त तक वेब सीरिज की स्टारकास्ट डिसाइड नहीं थी और अनुराग कश्यप भी बतौर निर्देशक विक्रमादित्य के बाद जुड़े. वेब सीरीज में दो निर्देशकों का काम है. अनुराग ने नवाज वाले जबकि विक्रमादित्य मोटवानी ने सैफ वाले हिस्से का निर्देशन किया है. दोनों का निर्देशन अपनी जगह ठीक ही है. सैफ वाले हिस्से में अंजलि माथुर (राधिका आप्टे) का किरदार खटकता है. जबकि लेखकों ने खुद कहा था कि उन्होंने अंजलि वाले किरदार को कहानी के तीसरे मुख्य सिरे के तौर पर कई चरित्रों को मिलाकर तैयार किया था. राधिका का चरित्र बहुत साधारण है. अपनी पिछली तमाम भूमिकाओं में सशक्त दिखने वाली राधिका, सैक्रेड गेम्स की रॉ अफसर के रोल में बेहद साधारण दिखती हैं. वैसे मोटवानी वाले हिस्से में ज्यादातर किरदारों को जितना खुलने का मौका मिला है. अनुराग के हिस्से में ऐसा नहीं दिखता.

कहानी के मुख्य किरदार के रूप में सैफ का सरताज अवतार हैरान करने वाला है. याद नहीं आता कि पिछली बार ऐसा कौन सा किरदार है जिसमें सैफ के एक चरित्र में बहुत सारे रंग दिखाई पड़े हों. अधेड़ होने की कगार पर खड़ा एक शख्स जिसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया हो, विभाग में अफसर और सहकर्मी जिसकी क्षमताओं का मजाक उड़ाते हों, जो न चाहते हुए भी झूठ का हिस्सा बनने को मजबूर है, जो एक मुस्लिम के फर्जी एनकाउंटर से बाहर नहीं निकल पा रहा- उसकी मानसिकता, उलझन, संवेदना और घृणा को सैफ ने बहुत बेहतरीन तरीके से जिया है. इससे पहले विशाल भारद्वाज की "ओमकारा" में सैफ "लंगड़ा त्यागी" के रूप में इतना प्रभावी होकर सामने आए थे. सरताज का रोल सैफ के करियर में बेस्ट की तरह है. विक्रम ने पारुलेकर (नीरज कबी), कॉन्स्टेबल काटेकर (जितेन्द्र जोशी), नयनिका (गीतांजलि थापा), जोया मिर्जा (एलनाज) जैसे चरित्रों से बेहतरीन काम निकलवा लिया है.

Advertisement

अनुराग-नवाज वाले हिस्से में तमाम किरदारों का न उभरना थोड़ा खटकता है. इस हिस्से में मुख्य किरदार गायतोंडे (नवाज) का ही चरित्र उभरा नजर आता है. कई बार तो ऐसा लगता है कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का फैजल खुद को सैक्रेड गेम्स में दोहरा रहा है. नवाज का काम बहुत उम्दा है, पर वो किसी भी फ्रेम में वैसे मराठी गैंगस्टर नहीं लगते जिसका अपना दर्शन है. नवाज के हिस्से बहुत उम्दा संवाद भले आए हों, पर वेब सीरिज में उनका पहनावा, लुक, गैंगस्टर के रोल में उनकी एक्टिंग में दोहराव दिखता है. ऐसा लगता है -  "नवाज के माफिया लुक पर अब निर्देशक काम ही नहीं कर रहे हैं." गायतोंडे के रूप में दिखने वाले नवाज पिछली तमाम फिल्मों में एक जैसे हावभाव, हेयर स्टाइल और लुक में दिख रहे हैं. कई बार तो उनके संवाद अदा करने का अंदाज भी पुराना ही नजर आता है?

नाकामयाब कौन? अनुराग या नवाज

जबकि वासेपुर का फैजल कई शेड्स में दिखा था. अनुराग के निर्देशन पर नवाज ने उसे पर्दे पर जिया भी शानदार है. तो क्या नवाज सैक्रेड गेम्स में बहुत बेहतर नहीं कर पाए हैं? ऐसा नहीं है. दरअसल, बेहतरीन अभिनय और निर्देशन करने के बावजूद नवाज और अनुराग अपने खुद के बेंचमार्क से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. अनुराग को तय करना था कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के फैजल खान से लेकर रमन राघव तक के सफ़र से वो "गायतोंडे" के किरदार को कैसे अलग रखते. एक दूसरी हॉलीवुड वेब सीरिज "मैक माफिया" देखने के बाद इसे नवाज की अपेक्षा अनुराग की ज्यादा नाकामयाबी मानना चाहिए.

गायतोंडे की पत्नी सुभद्रा, ट्रांसजेंडर प्रेमिका कुक्कू (कुबरा सेठ) का किरदार बहुत छोटा है, लेकिन मौजूदगी में अर्थपूर्ण है. हालांकि अनुराग कुक्कू की मौत तक उस आभामंडल को साफ़ नहीं कर पाए जिसमें बताया गया- "कुक्कू जिसके हाथ, मुंबई उसकी." कुक्कू की खूबी क्या थी जिसने मुंबई में गायतोंडे की जिंदगी बदल दी ये एक सवाल ही बनकर रह गया है. अब तक की कहानी में ये एक जर्क की तरह भी है. हो सकता है कि अगले सीजन में इसे साफ़ किया जाए. पर अब ये गुंजाइश कम ही दिखती है. अनुराग मुंबई के डॉन "ईसा" को भी उस तरह से पर्दे पर नहीं गढ़ पाए जिसमें उसे मुंबई का सबसे ताकतवर डॉन बताया गया है जिसे हटाकर गायतोंडे शीर्ष पर पहुंचने का ख्वाब देख रहा है.

निर्देशकीय आजादी का मतलब फिजूल में न्यूडिटी परोसना नहीं

पहले ही फ्रेम से वह "ईसा" गायतोंडे के आगे मरियल सा नजर आता है. हमें अनुराग से बेहतर की उम्मीद थी. ये तब और बढ़ जाती है जब खुद अनुराग यह कहते सुने गए कि "वेब सीरिज में सेंसर नहीं है और रचनात्मक डेप्थ के लिए बहुत सारे मौके हैं." क्या सैक्रेड गेम्स में अनुराग वाले हिस्से में निर्देशकीय आजादी के रूप में वह मौका जबरदस्ती न्यूडिटी और सेक्स परोसने का था? कुछ सीन्स जायज ठहराए जा सकते हैं. लेकिन स्क्रीन पर गायतोंडे को कुक्कू का प्राइवेट पार्ट दिखाना बहुत ही बेहूदा सीन है. यह बात पचती नहीं कि जो गायतोंडे, कुक्कू के साथ बिस्तर में कई बार अंतरंग हो चुका है उसे कुक्कू की सेक्सुअलिटी के बारे में पता ही नहीं है? कुक्कू को ट्रांसजेंडर दिखाने के लिए उसका पुरुषों का टॉयलेट इस्तेमाल करना परितोष के साथ गायतोंडे की बातचीत ही पर्याप्त थी. वेब सीरिज में निर्देशकीय आजादी के नाम पर जबरदस्ती के न्यूड सीन दिखाना एक खतरा भी है. सैक्रेड गेम्स के बहाने इंटरनेट का जो "खतरा" आया है देखना होगा कि भारत उसके लिए कितना तैयार है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement