
Netflix भारतीय कस्टमर्स के लिए एक सबसे सस्ता प्लान लाने की तैयारी में है. ये प्लान लाइव है, लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है ये Beta में है. ऐसा भी मुमकिन है कि ये प्लान टेस्टिंग के बाद कभी लॉन्च ही न हो. लेकिन अभी के लिए यूजर्स इसे सब्सक्राइब कर पा रहे हैं.
बहरहाल वीकली प्लान की शुरुआत 65 रुपये से है. यानी एक हफ्ते के लिए आप 65 रुपये देंगे और आप नेटफ्लिक्स के सभी कॉन्टेंट ऐक्सेस कर पाएंगे. इसकी एक लिमिटेशन है. ये प्लान सिर्फ मोबाइल के लिए है और ये टीवी पर पर नहीं चलेगा.
UPDATE
नेटफ्लिक्स ने आज तक टेक को ईमेल के जरिए भेजे गए स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम हमेशा नेटफ्लिक्स को बेहतर और ऐक्सेसिबल बनाने के लिए काम करते हैं. हम चुनिंदा देशों में अलग अलग ऑप्शन्स की टेस्टिंग करेंगे जहां मेंबर्स, उदाहरण के तौर पर कम कीमत पर मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देख सकेंगे और कम समय के लिए सब्सक्राइब कर सकेंगे. हालांकि ये ऑप्शन्स हर यूजर्स नहीं देख पाएंगे और हम इसे टेस्ट फेज के बाद कैंसिल भी कर सकते हैं.’
नेटफ्लिक्स ने कहा है, ‘मोबाइल वनली प्लान सिर्फ टेस्टिंग के लिए है. यह नया प्लान नहीं है और न ही प्राइस कट है’
इस प्लान के तहत एक बार में सिर्फ 1 मोबाइल यूजर ही ही देख पाएंगे. दरअसल ये प्लान 250 रुपये के प्लान के तहत ही आते हैं. Netflix पिछले कुछ समय से इस प्लान की टेस्टिंग कर रहा था.
गौरतलब है कि Netflix के जितने भी प्लान हैं आप उन्हें मंथली या वीकली बेसिस पर खरीद सकते हैं. पहले महीने आपको फ्री मिलता है. साइन अप करने के लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स दर्ज करनी होती है. हालांकि फ्री सर्विस खत्म होने के बाद आप किसी भी समय इसे कैंसिल कर सकते हैं.
65 रुपये वाले वीकली प्लान में के तहत कस्टमर्स मोबाइल और लैपटॉप से Netflix के कॉन्टेंट देख सकते हैं. किसी भी समय कैंसिल कर सकते हैं. अनलिमिटेड टीवी प्रोग्राम्स देख सकते हैं. पहले महीने आपको फ्री ऐक्सेस दिया जाएगा.
कैसे लें 65 रुपये वाला प्लान
--- 65 रुपये वाले वीकली प्लान के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से Netflix की वेबसाइट या ऐप ओपन करना होगा.
--- होम पेज पर Watch free for 30 days का ऑप्शन होगा, आपको इस टैप करना है.
--- नेक्स्ट स्टेप में आपको See the plans का ऑप्शन मिलेगा.
--- नेक्स्ट करने पर सबसे ऊपर दो ऑप्शन मिलेंगे – Billed weekly और Billed monthly.
--- Billed Weekly पर सेलेक्ट करके पहले ऑप्शन में दिए घए Mobile को टैप करें.
--- नेक्स्ट ऑप्शन में आपको create account दिखेगा, यहां continue करना है. यहां जरूरी जानकारी दर्ज करें और एक महीने के लिए Netflix फ्री है और इसके बाद ये बिलिंग वीकली बेसिस पर होगी.