Advertisement

Bird Box: लोग कर रहे हैं रहस्यमयी मूवी की नकल, नेटफ्लिक्स को देनी पड़ी चेतावनी

Bird Box Challenge नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर लोगों को एक चेतावनी दी है. दरअसल, नेटफ्लिक्स की एक मूवी से प्रेरित होकर लोग घरों में बच्चों के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर भाग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हैं.

बर्ड बॉक्स का एक सीन बर्ड बॉक्स का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

Bird Box Challenge इस वक्त नेटफ्लिक्स की एक ऑरिजिनल थ्रिलर मूवी जबरदस्त चर्चा में है. मूवी एक ख़ास थीम पर आधारित है. दुनियाभर के लोग असल जिंदगी में मूवी से प्रेरित होकर उसे दोहरा रहे हैं. लोग वीडियो बना रहे हैं. कई छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. दर्शकों को ऐसे स्टंट से बचाने के लिए नेटफ्लिक्स को एक चेतावनी संदेश जारी करना पड़ा  है.

Advertisement

हम जिस थ्रिलर मूवी की बात कर रहे हैं वो बर्ड बॉक्स है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस मूवी को Susanne Bier ने निर्देशित किया है. इसमें एक घटना के बाद एक अमेरिकन महिला खुद को और अपने बच्चों को एक रहस्यमयी शक्ति से बचाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर जोखिम भरी यात्राएं करती है. इस अलौकिक शक्ति ने शहर के लोगों को मार डाला है. दरअसल, जो भी इसे देख लेगा उसकी मौत निश्चित है. एक्ट्रेस Sandra Bullock ने मुख्य भूमिका निभाई है. अगर उस शक्ति को उन्होंने देख लिया तो उनकी मौत निशिचत है.

अब लोग असल जिंदगी में आंख पर पट्टी बांधकर महिला की तरह स्टंट कर रहे हैं. मीम्स, वीडियो बना रहे हैं और एक दूसरे को बर्ड बॉक्स चैलेंज दे रहे हैं. कई वीडियोज सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हैं. लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए नेटफ्लिक्स को ट्वीट कर चेतावनी देनी पड़ी है. नेटफ्लिक्स ने लिखा, "विश्वास नहीं हो सकता कि यह कहना पड़ रहा है, लेकिन प्लीज इस बर्ड बॉक्स चैलेंज से खुद को हानि ना पहुंचाएं. हमें नहीं पता कि यह कैसे शुरू हुआ. हम आपके प्यार की सराहना करते हैं, लेकिन 2019 के लिए सिर्फ एक इच्छा है कि आप मीम्स के कारण इसे अस्पताल में खत्म ना करें."

Advertisement

फिल्म देखने के बाद से लोग घरों में बच्चों के साथ भी आंखों पर पट्टी बांधकर भाग रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

नीचे मूवी का ट्रेलर देख सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement