Advertisement

Netgear का नया गेमिंग Wi-Fi राउटर भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

नया नेटगियर नाइटहॉक प्रो गेमिंग Wi-Fi राउटर लेटेस्ट साफ्टवेयर की मदद से पिंग को स्टैबलाइज करता है और लैग स्पाइक्स को कम करता है, जिससे आप हमेशा भरोसेमंद वायर्ड या वायरलैस कनेक्टिवटी पर रहते हैं.

Netgear XR500 Netgear XR500
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

नेटवर्किंग डिवाइसेज प्रोवाइडर नेटगियर ने लीग ऑफ एक्स्ट्राआर्डिनरी गेमर्स, इंदिरानगर, बेंगलुरू में अपने बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट नाइटहॉक प्रो गेमिंग Wi-Fi राउटर (XR500) को लान्च कर दिया है. नेटगियर का ये गेमिंग राउटर अधिकृत साझेदारों, बाकी रीसेलर चैनलों और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 23,000 रुपये रखी है.

नया नेटगियर नाइटहॉक प्रो गेमिंग Wi-Fi राउटर लेटेस्ट साफ्टवेयर की मदद से पिंग को स्टैबलाइज करता है और लैग स्पाइक्स को कम करता है, जिससे आप हमेशा भरोसेमंद वायर्ड या वायरलैस कनेक्टिवटी पर रहते हैं. एडवान्स्ड ऑनलाइन गेमप्ले का लाभ उठा सकते हैं. इस राउटर में गेमिंग के बेहतरीन अनुभव के लिए गेमिंग डैशबोर्ड, जियो फिल्टर, क्वालिटी ऑफ सर्विस और नेटवर्क मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

नेटगियर नाइटहॉक में डुअल-कोर 1.7 GHz प्रोसेसर, MU-MIMO के साथ क्वाड स्ट्रीम वेव 2 Wi-Fi, चार एक्सटर्नल हाई-पावर एंटीना दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि आप ऑनलाइन गेम्स खेल रहे हों, लैन पार्टी को होस्ट कर रहे हों, या हाई डेफिनेशन कंटेंट की स्ट्रीमिंग कर रहे हों, नेटगियर प्रो गेमिंग आपको स्पीड और परफॉर्मेन्स का शानदार अनुभव प्रदान करेगा. आप चाहे गेम गंभीरता से खेल रहे हों या मस्ती के लिए, चाहे कंसोल पर हो या पीसी पर, नाइटहॉक प्रो गेमिंग राउटर XR500 आपको बेहतरीन कमांड प्रोवाइड करेगा.

नए नाइटहॉक प्रो गेमिंग वाय-फाय राउटर के आप लैग-फ्री ऑनलाइन और नेटवर्क गेमिंग का आनंद पा सकते हैं. इसका MU-MIMO WiFi खुद बखुद कई डिवाइसेज पर स्ट्रीम करता है, ऐसे में आप बिना किसी रुकावट के एक दूसरे के परफॉर्मेन्स पर असर डाले बिना गेम खेल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement