Advertisement

नीदरलैंड वर्ल्ड टी20 से बाहर, बारिश से रद्द हुआ मैच

धर्मशाला एक बार फिर वर्ल्ड टी20 को लेकर चर्चा में आ गया है. इस बार वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर के दौरान शुक्रवार को खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इस वजह से नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

धर्मशाला में चौथा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला जा रहा था, पहली बार यहां मैच रद्द हुआ धर्मशाला में चौथा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला जा रहा था, पहली बार यहां मैच रद्द हुआ
अभिजीत श्रीवास्तव
  • धर्मशाला,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

धर्मशाला एक बार फिर वर्ल्ड टी20 को लेकर चर्चा में आ गया है. इस बार वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर के दौरान शुक्रवार को खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इस वजह से नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई. नीदरलैंड को ओमान के बीच इस मुकाबले में केवल टॉस हो सका. टॉस जीतकर ओमान ने नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन खेल शुरू नहीं हो पाया.

Advertisement

बांग्लादेश से पहले ही हार चुका है नीदरलैंड
नीदरलैंड ग्रुप ‘ए’ के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार गया था. बुधवार को खेले गए उस मैच में बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 58 गेंदों पर शानदार 83 रन बनाए और नीदरलैंड के सामने 153 रनों का अंबार खड़ा कर दिया. हालांकि नीदरलैंड की टीम ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो सात विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और मैच आठ रन से हार गई.

सुपर-10 के लिए कड़ा मुकाबला
ओमान के पास सुपर-10 में जगह बनाने का अब अच्छा मौका है क्योंकि उसने पहले मैच में आयरलैंड को हरा दिया था. इस ग्रुप से अगले दौर में जगह बनाने का प्रबल दावेदार बांग्लादेश दिन के दूसरे मैच में आयरलैंड से भिड़ रहा है. इस मैच को जीतने की स्थिति में बांग्लादेश के ओमान से एक अंक अधिक हो जाएंगे. अगर यह मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो ओमान और बांग्लादेश दोनों के अंक बराबर होंगे और इन दोनों टीमों के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से यह तय होगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम सुपर 10 में पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement