Advertisement

Bhojpuri Holi video Song: आम्रपाली दुबे के होली के गाने ने मचाई धूम, लॉन्च होते ही वायरल

आम्रपाली दुबे का Bhojpuri Holi Video Song सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने का नाम है holiya me lage badi dar. लॉन्च होते ही गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.

New Bhojpuri Holi Video Song (भोजपुरी होली गाना) New Bhojpuri Holi Video Song (भोजपुरी होली गाना)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का पहला भोजपुरी होली का गाना लॉन्च हो गया है. इस गाने ने लॉन्च होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.

इस गाने को रीलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर 1.4 लाख लोगों ने इसे देख लिया है. इस गाने का नाम है  'होलिया में लागे बड़ी डर' (Holiya Me Lage Badi Dar).

Advertisement

गाने को भोजपुरी सिंगर खुशबू जैन ने गाया है. 'Rate diya butake' गाने से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आम्रपाली दुबे के चाहने वालों को इस गाने में उनका मन मोह लेने वाला डांस देखने को मिल रहा है.

इसमें आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पूरी तरह से होली के रंग में रंगी दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी होली सॉन्ग को अनन्या क्राफ्ट एंड विजन म्यूजिक ने रिलीज किया है. गाने के लेखक हैं पवन पांडे और म्यूजिक दिया है आजाद सिंह ने.

आम्रपाली दुबे को 2014 में आई भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से लोगों ने जाना. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली आम्रपाली दुबे को 2015 में  सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement