Advertisement

ब्रेसलेट बताएगा प्रेंगनेंट होने का सही समय

एक नया ब्रेसलेट आ गया है जो आपको प्रेंगनेंट होने का सही समय बताने जा रहा है...

Ava Bracelet (Photo Ava) Ava Bracelet (Photo Ava)
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

आज के स्मार्ट जमाने में सब कुछ स्मार्ट हो गया है. आजकल ऐसे स्मार्टवॉच और रिस्टबैंड आ गए हैं जो आपकी जिंदगी में जगह बना चुके हैं. चाहे वजन बढ़ाना हो या अच्छी नींद लेनी हो. अब एक नया ब्रेसलेट आ गया है जो आपको प्रेंगनेंट होने का सही समय बताने जा रहा है.

बच्चे को सांस के रोग से बचाने के लिए प्रेग्नेंसी में खाएं इसे...

Advertisement

Ava कंपनी ने एक Ava ब्रेसलेट बनाया है जो फर्टिलिटी ट्रैकिंग डिवाइस है. ये महिलाओं को रियल टाइम में उनके पीरियड साइकल के दौरान सबसे ज्यादा फर्टाइल दिनों की जानकारी देगा. महिलाएं प्रेगनेंट होने के सही समय को लेकर बहुत परेशान और दुविधा में रहती हैं पर इस ब्रेसलेट से उनकी चिंता कम हो सकती है.

प्रेग्नेंसी में महिलाएं इस बात से सबसे ज्यादा डरती हैं...

इसका फायदा उठाने के लिए केवल आपको इस ब्रेसलेट को रात में सोते वक्त पहनना है. फिर ये रात भर सारे डेटा कलेक्ट करके ब्रेसलेट से कनेक्टेड स्मार्टफोन में इसकी जानकारी दे देगा. रिसर्च का कहना है कि ये ब्रेसलेट महिलाओं के एक साइकल में से औसतन 5.3 फर्टाइल दिनों की जानकारी देता है जब महिलाएं प्रेगनेंट हो सकती हैं. ये 89 फीसदी सही साबित हुआ है.

Advertisement

जब आप सो रहे होते हैं तब Ava आपके लिए सारा काम करके देता है. इसमें एक सेंसर मौजूद होता है जो 9 तरह के शारीरिक गतिविधियों पल्स रेट, ब्रिदिंग रेट, स्लीप क्वालिटी, हार्ट रेट और तापमान को मापती है. जो फर्टाइल दिनों में कुछ हार्मोन के साथ बदलती रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement