Advertisement

गूगल क्रोम ब्राउजर का नया अपडेट फ्लैश ऐड को करेगा ब्लॉक

गूगल ने इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम पर सभी फ्लैश ऐड को ब्लॉक करने का फैसला किया है. गूगल के मुताबिक गूगल क्रोम का नया अपडेट वेबसाइट पर किसी भी फ्लैश आधारित गैरजरूरी ऐड को खुद ब्लॉक कर देगा.

Representative Image Representative Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

गूगल ने इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम पर सभी फ्लैश ऐड को ब्लॉक करने का फैसला किया है. गूगल के मुताबिक गूगल क्रोम का नया अपडेट वेबसाइट पर किसी भी फ्लैश आधारित गैरजरूरी ऐड को खुद ब्लॉक कर देगा.

गौरतलब है कि वेबसाइट के फ्लैश ऐड से लोगों को इंटरनेट पर काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह तमाम ऐड अडोब फ्लैश पर चलते हैं. गूगल क्रोम के नए वर्जन का अपडेट 1 सितंबर 2015 से शुरू होगा. गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट होते ही फ्लैश ऐड खुद ब्लॉक हो जाएंगे.

Advertisement

गूगल क्रोम ब्राउजर का नया अपडेट फ्लैश पर बने तमाम कंटेंट को ब्लॉक कर देगा. इस अपडेट के साथ ही वेबसाइट पर खुद से चलने वाले वीडियो और फ्लैश से लोगों को छुटकारा मिलेगा. फ्लैश ब्लॉक होने से लैपटॉप की बैट्री भी बचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement