Advertisement

दिव्यांग बच्चों को नए कपड़े देकर मनाया पीएम का जन्मदिन

सूरत के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ने वाले सैकड़ों दिव्यांग बच्चों को खास इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शोरूम को बाकायदा सजाया गया था,

पीएम मोदी पीएम मोदी
अंजलि कर्मकार/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. इसके एक दिन पहले गुजरात के सूरत के शो रूम मालिक ने अलग अंदाज में पीएम का जन्मदिन मनाया. शोरूम से दिव्यांग बच्चों को नए कपड़े दिए गए. इसके बाद पीएम के नाम का बर्थडे केक भी काटा.

सूरत के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ने वाले सैकड़ों दिव्यांग बच्चों को खास इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शोरूम को बाकायदा सजाया गया था, जैसे अमूमन बर्थडे पार्टी में घर की सजावट की जाती है. फिर शो रूम मालिक ने पहले बच्चों को नए कपड़े दिए. इसके बाद केक काटा गया. इस दौरान बच्चों ने फिल्मी गीतों पर डांस भी किया.

Advertisement

इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के अलावा शहर के नामी लोग और बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे. वहीं, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement