Advertisement

बीजेपी दफ्तर में लगी नए पार्षदों की क्लास, दिया गया मोदी मंत्र

सोमवार को तीनों एमसीडी में पहली बार जीतकर आए बीजेपी के पार्षद पार्टी ऑफिस पहुंचे. इन पार्षदों के बीजेपी दफ्तर पहुंचने का एक खास मकसद रहा. सभी पार्षदों को यहां एक खास क्लास के लिए बुलाया गया था. उन्हें एमसीडी के कामकाज की जानकारी देने और पार्टी के विजन के मुताबिक काम करने की सीख देने के लिए यह क्लास लगाई गई थी.

दिल्ली बीजेपी दिल्ली बीजेपी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:22 AM IST

सोमवार को तीनों एमसीडी में पहली बार जीतकर आए बीजेपी के पार्षद पार्टी ऑफिस पहुंचे. इन पार्षदों के बीजेपी दफ्तर पहुंचने का एक खास मकसद रहा. सभी पार्षदों को यहां एक खास क्लास के लिए बुलाया गया था. उन्हें एमसीडी के कामकाज की जानकारी देने और पार्टी के विजन के मुताबिक काम करने की सीख देने के लिए यह क्लास लगाई गई थी.

Advertisement

तीनों एमसीडी में बीजेपी को 272 में से 181 वार्डों में जीत मिली, लेकिन जीत के बाद सभी पार्षदों की संयुक्ट मीटिंग लगातार टल रही थी. अब जबकि 18 मई से तीनों एमसीडी में मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और हाउस की मीटिंग औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगी. उसके पहले ही पार्टी ने पार्षदों की क्लास लगाने का फैसला लिया.

पार्षदों की इस क्लास में बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ ही दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने काम करने के तरीके बताए और साथ ही ये भी बताया कि उन्हें अपनी छवि को साफ रखते हुए कैसे अपने-अपने वार्ड के लिए काम करना है. पार्टी की तरफ से पार्षदों को सफाई के टारगेट भी दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी पार्षदों से संबंधित इलाके में विशेष तौर पर साफ-सफाई की निगरानी के लिए कहा गया है.

Advertisement

मीटिंग के बाद पार्षद नीतिका शर्मा ने बताया कि मोदी जी के मिशन को कामयाब कैसे करना है. कैसे पार्टी के विजन के हिसाब से काम करना है. किशनकुंज से पार्षद हिमांशी पांडे ने कहा कि सफाई को लेकर पार्टी की नीति अब साफ है, इसके मद्देनजर सभी पार्षदों को इलाका साफ रखने और उसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी भी दी गई है.

गौरतलब है कि बीजेपी को दस साल तक सत्ता में रहने और सत्ताविरोधी लहर के बावजूद दिल्ली में बंपर जीत मिली है. इसके लिए पार्टी ने भी पीएम मोदी के विजन को सामने रखा था. यही वजह है कि अब पार्टी अपने पार्षदों की क्लास लगाकर उन्हें काम में जुटने की नसीहत दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement