Advertisement

नई दिल्ली-बठिंडा शताब्दी बनी दिल्ली-फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस

रेलगाड़ी संख्या 12047 नई दिल्ली-फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस की प्रथम विस्तारित सेवा को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल 7 अक्टूबर को बठिंडा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगी.

रेलगाड़ी के डिब्बों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया रेलगाड़ी के डिब्बों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12047/12048 नई दिल्ली-बठिंडा-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा को फिरोजपुर छावनी तक चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है.

रेलगाड़ी संख्या 12047 नई दिल्ली-फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस की प्रथम विस्तारित सेवा को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल 7 तारीख को बठिंडा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगी.

Advertisement

रेलगाड़ी संख्या 12047 नई दिल्ली-फिरोजपुर छावनी द्वि-साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार तथा शनिवार के बजाय प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली स्टेशन से शाम 04.20 बजे रवाना होकर उसी दिन रात को 09.00 बजे बठिंडा पहुंचेगी. उसके बाद बठिंडा से रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर यह रेलगाड़ी उसी दिन रात को 10.45 बजे फिरोजपुर छावनी पहुंचेगी.

रेलगाड़ी संख्या 12048 फिरोजपुर छावनी-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार तथा शनिवार के बजाय प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार को फिरोजपुर स्टेशन से तड़के 04.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 11.30 नई दिल्ली पहुंचेगी.

 

रेलगाड़ी संख्या 12047/12048 नई दिल्ली-फिरोजपुर छावनी-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस मार्ग में रोहतक, जींद, टोहाना, जाखल, मानसा, बठिंडा, कोटकपूरा तथा फरीदकोट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस रेलगाड़ी के डिब्बों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement