Advertisement

मोदी सरकार का प्लान, हवाई चप्पल वाला आम आदमी भी भरेगा उड़ान

केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक हवाई चप्पल वाला आम नागरिक भी जल्दी ही हवाई जहाज का सफर कर सकेगा, वह भी पास के अपने छोटे शहर के हवाई अड्डे से. मोदी सरकार अपना एक और वादा पूरा करने जा रही है. परियोजना का नाम है- 'उड़ान.. उड़े देश का आम नागरिक' ...

स्पाइसजेट जैसे कई एयरलाइंस लाएंगे सस्ते प्लान स्पाइसजेट जैसे कई एयरलाइंस लाएंगे सस्ते प्लान
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक हवाई चप्पल वाला आम नागरिक भी जल्दी ही हवाई जहाज का सफर कर सकेगा, वह भी पास के अपने छोटे शहर के हवाई अड्डे से. मोदी सरकार अपना एक और वादा पूरा करने जा रही है. परियोजना का नाम है- 'उड़ान.. उड़े देश का आम नागरिक' ...

यानी अब जगदलपुर से विशाखापत्तनम, कानपुर से वाराणसी और जयपुर से आगरा के बीच सीधी उड़ान शुरू होगी. इन उड़ानों में कुल सीटों में से पचास फीसदी सीट 2500 रुपये में मिलेंगी. सरकार ने क्षेत्रीय उड़ान सेवा को बढ़ावा देने के लिए 128 वायु मार्गों पर सस्ती और सुविधाजनक उड़ानों को मंजूरी दे दी है. अगले दो सालों में पचास और क्षेत्रीय एयर रूट पर सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि उन पर भी रिसर्च और डेवलपमेंट कर डीपीआर तैयार करने का काम चालू है.

Advertisement

छह एय़रलाइन कंपनियां- स्पाइसजेट, अलायंस एयर, एयर डेक्कन, एयर ओडिशा, और टर्बो मेघा उड़ान योजना के तहत सस्ती उड़ानें शुरु कर रही हैं. इन कंपनियों के 19 से लेकर 78 सीटों वाले विमान ऐसी उड़ान भरेंगे. इनमें लगभग घंटा भर की उड़ान में आधी सीटें 2500 रुपये पर उपलब्ध होंगी.

एय़रलाइन कंपनियों का मानना है कि नये प्रयोग पर आधारित नई व्यवस्था में शुरुआती चुनौतियां तो हैं, लेकिन कारोबार बढ़ने की भारी संभावनाएं भी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 33 नए हवाई अड्डों से उड़ान सेवा उपलब्ध होगी. अभी तक कुल 76 हवाई अड्डों से उड़ान सेवाएं चालू हैं. इसके अलावा 12 ऐसे हवाई अड्डों से भी नागरिक विमान उड़ान भरेंगे, जहां अभी बिल्कुल ही नहीं के बराबर उड़ानें है, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर भी ज्यादा नहीं हैं.

कानपुर, आगरा और ग्वालियर ऐसे ही हवाई अड्डे हैं. सरकार की योजना के मुताबिक अगले दो सालों में कामचलाऊ व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर वाले 50 और हवाई अड्डों को व्यावसायिक तौर पर उड़ान भरने लायक बनाना है. क्षेत्रीय उड़ानों के लिए नए सिरे से बोली लगाने यानी नीलामी का एक और दौर जल्द शुरू होगा.सीटें 2500 रुपये पर उपलब्ध होंगी.

Advertisement

देश में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फरवरी में करीब 85 लाख लोगों ने हवाई सफर किया, वहीं पूरे 2016 के दौरान करीब 10 करोड़ लोगों ने सफर किया. वैसे तो हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की दर 23 फीसदी से भी ज्यादा है, लेकिन 131 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 10 करोड़ हवाई यात्री, काफी कम लगते हैं. इसीलिए अब सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर करें और उड़ान की योजना इसी मकसद से शुरू की गयी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के मुताबिक इन सेवाओं के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं होंगे-

-कानपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसेजट की सेवा अगस्त में शुरू होगी, जबकि कानपुर से वाराणसी और दिल्ली के बीच सितम्बर में एयर ओडिशा के विमान उड़ान भरेंगे.

-अलायंस एय़र आगरा से जयपुर की उड़ान जून में शुरू करेगी, जबकि अगस्त में एय़र डेक्कन ने आगरा और दिल्ली के बीच उड़ान सेवा शुरु करने की तैयारी कर रखी है.

-दिल्ली से शिमला के बीच अलायंस एय़र और एयर डेक्कन, दोनों ने ही अगले महीने सेवा शुरु करने का लक्ष्य रखा है.

-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से विलासपुर और बिलासपुर से रायपुर के बीच सितम्बर में एय़र ओडिशा अपनी सेवा शुरू करेगी.

Advertisement

-सितम्बर में ही जगदलपुर से रायपुर और विशाखापत्तनम के बीच सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement