
फोर्ड ने भारत में नई अपग्रेडेड Aspire को लॉन्च कर दिया है. नई फोर्ड Aspire की शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई कार में सामने के हिस्से को खासतौर पर अपडेट किया गया है.
नई फोर्ड Aspire पांच वेरिएंट- Ambiente, Trend, Trend+, Titanium और Titanium+ में उपलब्ध रहेगी. इस कार के बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.55 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप डीजल वेरिएंट की कीमत 8.14 लाख रुपये है. इसके अलावा इस मॉडल के पेट्रोल-ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
डिजाइन प्रोफाइल की बात करें तो यहां कार के सामने के हिस्से में ग्राहकों को कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. यहां क्रोम सराउंड के साथ बदला हुआ ग्रिल मौजूद है. कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नई डिजाइन में 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं इसके रियर प्रोफाइल में नए बंपर के साथ बदला हुआ टेल लाइट क्लस्टर दिया गया है. कुल मिलाकर नई Aspire पुराने मॉडल की तुलना काफी बदली हुई नजर आ रही है.
इस नई कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां अब ग्राहकों को एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 6.5-इंच SYNC3 फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा इस कार के दूसरे फीचर्स की बात करें तो यहां ग्राहकों को ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो USB पोर्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM, रेन-सेसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प भी मिलेगा.
नई फोर्ड Aspire मे मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां सारे वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल एयबैग्स, ABS और EBD दिया गया है. वहीं टॉप वेरिएंट्स में एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स जैसे 6-एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट मिलेंगे.
नई Ford Aspire में 1.2-लीटर थ्री-सिलिंडर, ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 95bhp का पावर और 120Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो 99bhp का पावर और 215Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
नई Ford Aspire 1.5-लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन में भी मौजूद है जो 121bhp का पावर जेनरेट करता है. इस पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
माइलेज की बात करें तो इस कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 20.4 km/l का माइलेज देता है वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 26.1km/l का माइलेज देता है.