Advertisement

DU में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस तय करने की कवायद तेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए सेशन में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस तय करने की कवायद शुरू हो चुकी है. एडमिशन कमेटी की मीटिंग में कई अहम निर्णय किए गए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए सेशन में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस तय करने की कवायद शुरू हो चुकी है. एडमिशन कमेटी की मीटिंग में कई अहम निर्णय किए गए.

एडमिशन कमेटी ने जिन बिंदुओं पर सहमति जताई, वे इस तरह हैं...

1. एक बड़ा फैसला यह किया गया कि 2015-16 के एकेडमिक सेशन के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त, 2015 तक चलेगी. अब तक यह प्रक्रिया 31 जुलाई को ही समाप्त हो जाती थी.

Advertisement

2. ऑनलाइन एडमिशन को बढ़ावा दिया जाएगा, पर फॉर्म भरकर सीधे भी जमा कराए जा सकेंगे. इस बात का खयाल रखा जाएगा कि ऑनलाइन प्रोसेस की वजह से किसी को एडमिशन से वंचित न रह जाना पड़े.

3. इस साल कोई प्रोस्पेक्ट्स नहीं छापा जाएगा. ऑनलाइन और कागज रहित एडमिशन को बढ़ावा दिया जाएगा.

4. बी. कॉम प्रोग्राम में दाखिला के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि छात्र ने 12वीं गणित के साथ पास की हो.

5. अगर कोई आर्ट्स का स्टूडेंट चाहता है कि वह कॉमर्स ले, तो उसके पास कटऑफ से 5 फीसदी ज्यादा मार्क्स होना चाहिए. इसी तरह अगर कोई साइंस का छात्र चाहता है कि वह कॉमर्स ले, उसके पास कटऑफ से 5 फीसदी ज्यादा मार्क्स होना चाहिए.

6. कॉलेज कटऑफ में लड़कियों को 3 फीसदी तक छूट दे सकता है, इससे ज्यादा नहीं.

Advertisement

7. वैकल्प‍िक क्रेडिट सिस्टम पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.

8. गैप ईयर के स्टूडेंट्स नए स्टूडेंट्स की तरह समझे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement