Advertisement

अब असाध्य नहीं रहा एचआईवी-एड्स!

एचआईवी पॉजिटिव यानी एड्स अब असाध्य बीमारी नहीं रही. सही उपचार तथा नीतियों के क्रियान्वयन और लोगों के सकारात्मक रुख की वजह से अब एचआईवी-एड्स पीड़ित अपेक्षाकृत अधिक लम्बा जीवन जी रहे हैं.

एचआईवी/एड्स एचआईवी/एड्स
आईएएनएस
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

एचआईवी पॉजिटिव यानी एड्स अब असाध्य बीमारी नहीं रही. सही उपचार तथा नीतियों के क्रियान्वयन और लोगों के सकारात्मक रुख की वजह से अब एचआईवी-एड्स पीड़ित अपेक्षाकृत अधिक लम्बा जीवन जी रहे हैं.

यह कहना है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का. संगठन का यह भी कहना है कि भारत सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में इस बीमारी से पीड़ित होने वालों की संख्या में कमी आ रही है. लेकिन चुनौतियां अब भी बरकरार हैं. इंडोनेशिया जैसे देशों में यह अब भी बढ़ रही है.

Advertisement

पहली बार इंसान में एड्स के लिए जिम्मेदार एचआईवी वायरस की पहचान किए जाने के 30 साल बाद डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि नई नीतियों एवं पहल के कारण दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में एचआईवी वायरस से संक्रमित अधिकतर लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है, जिससे वे अपेक्षाकृत अधिक लम्बा जीवन जी रहे हैं.
वर्ष 2001 से 2010 के बीच एचआईवी संक्रमित मरीजों को मिल रहे एंटी-रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) में 10 गुनी वृद्धि हुई है, जिससे पता चलता है कि अधिक से अधिक लोगों को उपचार मिल रहा है.

इसी तरह, एचआईवी संक्रमण की जांच तथा परामर्श सेवाओं का लाभ एक करोड़ 60 लाख लोगों को हुआ है. भारत, म्यांमार, नेपाल तथा थाईलैंड जैसे दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में एचआईवी संक्रमित नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

Advertisement

वर्ष 2001 से 2010 के बीच एचआईवी से संक्रमित होने वालों की संख्या में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो उत्साहवर्धक है. डोनेशिया में एचआईवी/एड्स की स्थिति हालांकि अब भी चिंताजनक है.

विश्व एड्स दिवस (एक दिसम्बर) पर डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से इस बीमारी को, खासकर बच्चों में, 2015 तक समाप्त करने का आह्वान किया है.

डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्वी एशिया के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सामली प्लीयानबांगचांग ने कहा, 'हमें अपने अनुभवों से सीख लेनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा संक्रमित पैदा न हो.' चुनौतियां हालांकि अब भी बरकरार हैं. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशिया में वर्ष 2010 में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या 35 लाख थी, जिनमें एक लाख 40 हजारे बच्चे थे. इसमें महिला मरीजों की संख्या 37 प्रतिशत थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement