Advertisement

ज्यादा बड़ी रकम के लेन-देन पर 1 अप्रैल से लागू होंगे इनकम टैक्स के नए रिपोर्टिंग नियम

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक बड़े फैसले के अनुसार 1 अप्रैल से निश्चित राशि से अधिक के लेनेदेन की सूचना आयकर विभाग को देना अनिवार्य होगा.

लेनेदेन की सूचना आयकर विभाग को देना अनिवार्य लेनेदेन की सूचना आयकर विभाग को देना अनिवार्य
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

काले धन पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नए नियम अधिसूचित किए हैं, जिसके तहत 1 अप्रैल से निश्चित राशि से अधिक के लेनेदेन की सूचना आयकर विभाग को देना अनिवार्य होगा.

नए मानदंड के तहत नकदी प्राप्तियों, शेयरों की खरीद, म्यूचुअल फंड, अचल संपत्ति, फिक्स डिपॉजिट, विदेशी मुद्रा की बिक्री की सूचना तय फॉर्मेट में विभाग को देनी होगी. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया कि पंजीयक को 30 लाख रुपये से अधिक की सभी अचल संपित्तयों की खरीद-बिक्री की सूचना आयकर विभाग को देनी होगी.

Advertisement

इसमें कहा गया कि पेशेवरों को किसी तरह की वस्तु एवं सेवा की बिक्री के लिए दो लाख रुपये से अधिक की नकदी प्राप्ति के संबंध में कर विभाग को सूचित करने की जरूरत होगी. अधिसूचना में कहा गया है कि बैंक जमा के संबंध में बैंकों को एक वित्त वर्ष में किसी व्यक्ति के एक या एक से अधिक खातों से 10 लाख रुपये या इससे अधिक की नकदी जमा होने के बारे में सूचना देनी होगी.

बैंकों में सावधि जमा के लिए भी यही सीमा लागू होगी लेकिन सावधि जमा का नवीकरण इस दायरे से बाहर होगा. इन मानदंडों के दायरे में डाकघर में जमा और निकासी भी आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement