Advertisement

The Avengers: Age of Ultron में 'हल्क' का नया अवतार

हॉलीवुड फिल्म 'द एवेंजर्स एज ऑफ यूलट्रॉन' का बेसबसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए इस बार हल्क का लुक खास होगा. हल्क के लुक और स्टाइल में कुछ एक्सपेरिमेंट किए गए हैं.

'द एवेंजर्स एज ऑफ यूलट्रॉन' 'द एवेंजर्स एज ऑफ यूलट्रॉन'
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

हॉलीवुड फिल्म 'द एवेंजर्स एज ऑफ यूलट्रॉन' का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए इस बार 'हल्क' का लुक खास होगा. हल्क के लुक और स्टाइल में कुछ एक्सपेरिमेंट किए गए हैं.

अक्सर देखा जाता था की जब भी हल्क को गुस्सा आता था तो उसके कपडे फटने लगते थे. कभी कभी तो वो अर्धनग्न अवस्था में पाया जाता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हल्क को इसबार फ्लेक्सिबल कपड़ों में नजर आएगा. खासतौर से उसका अंडरवियर.

Advertisement

हमेशा की तरह इस बार भी 'द एवेंजर्स एज ऑफ यूलट्रॉन' में धरती के बड़े बड़े हीरो जैसे 'आयरन मैन', 'कैप्टेन अमेरिका', 'थॉर', 'ब्लैक विडो', 'हव्केये' और 'हल्क' एक साथ दिखेंगे.

'द एवेंजर्स एज ऑफ यूलट्रॉन' 1963 में पहली बार रिलीज हुई मार्वल बुक सीरीज की कॉमिक बुक 'द अवेंजर्स' पर ही आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement