Advertisement

अब 3 दिन और चलेंगे अस्‍पतालों- पेट्रोल पंपों पर 500-1000 के नोट, 14 तक टोल टैक्‍स भी नहीं

देशभर में बैंकों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर के अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे, मेट्रो काउंटर पर 500 और 1000 रुपये के नोट के भुगतान का समय और 72 घंटे बढ़ा दिए गए हैं.

एटीएम से भी निकलेंगे दो हजार और 500 के नए नोट एटीएम से भी निकलेंगे दो हजार और 500 के नए नोट
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

देशभर में बैंकों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर के अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे, मेट्रो काउंटर पर 500 और 1000 रुपये के नोट के भुगतान का समय और 72 घंटे बढ़ा दिए गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 11 नवंबर को रात 12 बजे तक इन जगहों पर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे, जिसका आज अल्टीमेटम खत्म हो रहा था. लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए इन जगहों पर 14 नवंबर रात 12 बजे तक स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.इसके अलावा पूरे देश में 14 नवंबर तक टोल टैक्स भी फ्री कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल बैंकों के साथ ही एटीएम के बाहर भी लोग पैसे निकालने, पुराने नोट जमा करने और नए लेने के लिए बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. कहीं एटीएम मशीन काम नहीं कर रही है, तो कहीं कैश ही खत्म होने की शिकायतें मिल रही हैं. हालांकि बैंकों की ओर से पहले ही कहा गया था कि इतने कम समय सभी एटीएम मशीनों में जरूरत के मुताबिक नए नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना मुश्किल है.

कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा हजार और 500 नोटों को गैर-कानूनी करार देने के बाद जहां एक ओर गुरुवार से देश के बैकों और डाकघरों में नए नोट मिलने शुरू हो गए. वहीं कई बैंकों के एटीएम से रात 12 बजे के बाद से ही नए नोट मिलने लगे. लेकिन कई जगह एटीएम मशीनों के नहीं चलते से लोगों ने अपना गुस्सा निकाला.

Advertisement

18 नवंबर तक एटीएम मशीन से एक दिन में आप दो हजार रुपये ही निकाल सकते हैं. इसके साथ ही एक समस्या यह भी है फिलहाल सभी एटीएम मशीनों को दो हजार रुपये की सीमा के मुताबिक सेट नहीं किया गया है. देश भर में मौजूद दो लाख एटीएम में से लगभग चौथाई मशीनों से पुराने नोट भी नहीं निकाले जा सके हैं.

फिलहाल करीब एक लाख मशीनों में ही कैश भरा गया है. SBI की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि पूरी व्यवस्था करने में लगभग दस दिनों का समय लगेगा. बैंकों की तरह ही एटीएम मशीनों के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

कई जगहों पर एटीएम मशीनों के काम ना करने की भी शिकायतें भी मिलीं. इस पर कई लोगों का कहना था कि वे दो-तीन दिन तक तो ऐसे काम चला सकते हैं, लेकिन हालात जल्द सुधर जाएं तो बेहतर होगा.

गौरतलब है कि गुरुवार लोगों की जरूरत का ध्यान रखते हुए ज्यादातर बैंक जहां जल्दी खुले, वहीं कैश बदलने के लिए अतिरिक्त काउंटरों की भी व्यवस्था की गई. नए नोट पाने के लिए लोगों की भीड़ समय से पहले ही बैंकों के बाहर इकट्ठा होने लगी. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बैंकों के बाहर पुलिस बल भी तैनात किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement