Advertisement

पैन कार्ड बनवाना अब पहले जैसा ही आसान, नई योजना से पीछे हटी सरकार

रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति को आधार कार्ड से जोड़ने की योजना को 'बट्टा-खाते' में डालने के बाद अब सरकार ने पैन कार्ड की नई अधिसूचना से अपने हाथ खींच लिए हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति को आधार कार्ड से जोड़ने की योजना को 'बट्टा-खाते' में डालने के बाद अब सरकार ने पैन कार्ड की नई अधिसूचना से अपने हाथ खींच लिए हैं.

दरअसल, लोग नए-नए सरकारी फरमान से परेशान हो गए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार नाहक ही चीजों को जटिल बना रही है. जो काम आसानी से हो जाते हैं, उन्हें और कठिन बना देना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पहले बहुत ही आसान थी, लेकिन सरकार ने उसे बहुत कठिन बना दिया. उसके लिए अब कई तरह के दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे, जिनमें कठिनाई आएगी.

Advertisement

सरकार का यह तर्क था कि लोग गलत ढंग से पैन कार्ड बनवा रहे हैं और कई लोगों ने दो-तीन कार्ड भी बनवा लिए हैं. कइयों में तो फर्जी एड्रेस भी है. इन सबको रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

इसके बावजूद चुनाव के कारण सरकार लोगों को किसी तरह से नाराज़ नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि अब उसने फैसला किया है कि पैन आबंटन की प्रक्रिया में बदलाव के निर्णय को अगले आदेशों तक स्‍थगित रखा जाए.

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसके अनुरूप, पैन सेवा प्रदाताओं को 6 जनवरी, 2014 को भेजे गए परिपत्र संख्‍या-11 के अमल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. अब पहले की ही तरह पैन आवेदन और आबंटन की पुरानी प्रक्रिया जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement