Advertisement

1 अक्टूबर से 74 और ट्रेनें सुपरफास्ट बनीं, 350 ट्रेनों की बढ़ी स्पीड

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस टाइम टेबल के मुताबिक देश भर की 74 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर सुपरफॉस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा 350 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया है.

1 अक्टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस टाइम टेबल के मुताबिक देश भर की 74 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर सुपरफॉस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा 350 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि जिन जगहों के बीच ये ट्रेनें चलती हैं वहां के बीच रेलयात्री का सफर कम समय में पूरा हो सकेगा.

Advertisement

36 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी
इसी के साथ बजट में घोषित की गई तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस के रूट को भी टाइम टेबल में जगह दी गई है. नए टाइम टेबल के मुताबिक 36 नई ट्रेनें आने वाले दिनों में चलाई जाएंगी.

74 ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
10 हमसफर, 7 अंत्योदय, 3 तेजस और 3 उदय ट्रेनों के अलावा 13 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इतना ही नहीं, 74 ट्रेनों की स्पीड बढाकर सुपरफास्ट और 350 ट्रेनों की रफ्तार बढाई गई है.

तेजस ट्रेनें शताब्दी क्लास की होंगी
रेलवे के नए टाइम टेबल में 3 तेजस ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है. तेजस ट्रेनें शताब्दी क्लास की गाड़ियां होगी जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलेंगी और इनमें अलग तरह की साज-सज्जा होगी. इनमें वाई-फाई, बॉयो टॉयलेट, एलईडी स्क्रीन, परदे और आरामदायक सीटें होगीं. पहली तेजस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के बीच में चलेगी. ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और इसके रूट में कोई भी कमर्शियल स्टाप नहीं होगा.

Advertisement

लखनऊ-दिल्ली के बीच तेजस ट्रेन
दूसरी तेजस ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन के बीच चलाई जाएगी. इस रूट पर कानपुर पर कमर्शियल स्टापेज दिया गया है. वृहस्पतिवार को छोड़कर ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. तीसरी तेजस ट्रेन मुंबई सीएसटी और गोवा के करमाली रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी. ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी और इसमें कई कामर्सियल स्टॉपेज होंगे.

कोयंबटूर-बेंगलुरु के बीच उदय एक्सप्रेस
रेलवे की नई समय सारिणी में 3 उदय एक्सप्रेस के बारे में भी दिया हुआ है. कोयंबटूर और बेंगलुरु के बीच उदय एक्सप्रेस चलेगी. ये ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. इसके अलावा बांद्रा और जामनगर और विशाखापटनम और विजयवाड़ा बीच में भी उदय एक्सप्रेस चलाई जाएगी. ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और इसके रूट में कई कमर्शियल स्टॉपेज दिए जाएंगे.

10 हमसफर ट्रेनों की नई टाइमिंग
रेलवे की नई समय सारिणी में 10 हमसफर ट्रेनों को जगह दी गई है. आनंद बिहार गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चला करेगी. बाकी सभी ट्रेनों को सप्ताहिक दिन चलाया जाएगा. हमसफर ट्रेनों का किराया कास्ट रिकवरी मॉडल पर होगा यानी इनका किराया मौजूदा ट्रेनों से ज्यादा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement