Advertisement

संजय दत्त आर्म्स एक्ट मामले में आया नया मोड़

संजय दत्त के साथ आर्म्स एक्ट के तहत सजा पाए यूसुफ मोहसिन नुनवाला ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

संजय दत्त (फाइल फोटो) संजय दत्त (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:04 AM IST

संजय दत्त के साथ आर्म्स एक्ट के तहत सजा पाए यूसुफ मोहसिन नुनवाला ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. यूसुफ ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट फाइल की है जिसके मुताबिक यूसुफ ने जो हथियार अपने घर पर रखा था वह सेमी ऑटोमैटिक था जबकि सजा उसे ऑटोमैटिक (AK-56) हथियार रखने के तहत दी गई है.

ध्यान रहे कि ऑटोमैटिक हथियार रखने के मामले में 5 साल की सजा का प्रावधान है वहीं सेमी ऑटोमैटिक हथियार रखने की सजा 3 साल है. कोर्ट नए तथ्य को देखकर चकित रह गया और मामले की जांच में जुट गया है.

Advertisement

कोर्ट ने याचिकाकर्ता यूसुफ को पुनरीक्षण याचिका दर्ज करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि कोर्ट ने संजय दत्त की पुनरीक्षण (फिर से विचार की याचिका) खारिज कर दी थी. ऐसे में अगर यूसुफ को कोर्ट से राहत मिलती है तो संजय दत्त फिर से बाहर आ सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement