Advertisement

अक्षरा के लिए नैतिक बने एंग्री यंग मैन

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाले शो 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में आया है एक और ट्विस्‍ट जिसमें नैतिक दिखेंगे एंग्री यंग मैन के रूप में.

हिना खान हिना खान
वन्‍दना यादव
  • ,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' टीवी शो की कहानी में रोज नए ट्विस्‍ट आते हैं और ऐसा ही कुछ देखा 'सास बहू और बेटियां' की टीम ने इस शो के सेट पर. यहां पर अक्षरा को कुछ गुंडों ने घेर लिया था और अक्षरा को खतरे में देखकर नैतिक को इतना गुस्‍सा आ गया कि वह एंग्री यंग मैन बन और उन्‍होंने उन गुंडों की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

मजारा जाने के लिए 'सास बहू ओर बेटियां' की टीम ने की नैतिक से. नैतिक ने बताया कि अक्षरा एक बच्‍चे को गुंडों से बचा रही थीं जो उस बच्‍चे को किडनैप करने की कोशिश कर रहे थे.


जैसा कि आप सब जानते हैं शो में अक्षरा की आंखों की रोशनी जा चुकी है जिसकी वजह से उन गुंडों ने शिकार बनाना चाह रहे थे. अपने मां पापा को बचाने के लिए नक्ष भी पुलिस को लेकर वहां पहुंच गए और उन्‍होंने अपने मां पापा की जान को गुंडों से बचा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement