Advertisement

फिर शुरू हो गई प्रज्ञा-अभि की लव स्टोरी...

जीटीवी पर प्रसारित हाेने वाले टॉप रैकिंग शो 'कुमकुम भाग्य' ने भी ले लिया है तीन साल का लीप लेकिन इसकी स्टाेरी आगे नहीं बल्कि पीछे चली गई है. अब एक बार फिर से शुरू हो गया प्रज्ञा-अभि का रोमांस...

सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

टीवी की दुनिया की रील लाइफ जोड़ी 'कुमकुम भाग्य' के अभि और प्रज्ञा शो में तो एक दूसरे से अनजान हो चुके हैं क्योंकि रोड एक्सिडेंट में अभी की याद्दाशत चली गई है. इसीलिए प्रज्ञा की अपने ससुराल से कुछ दिनों की विदाई हो गई है.

इस नफरत और प्यार से भरी लव स्टोरी में अब एक बार फिर से आप रोमांस का तड़का लगते हुए देख सकते हैं. प्रज्ञा फिर से चश्मिश के किरदार में वापस लौट आई हैं और अभि दा रॉकस्टार भी आ चुके हैं अपने फुल फॉर्म में.

Advertisement

हाल में आने वाले एपिसोड दिखाया जाएगा कि प्रज्ञा को गोद में उठाकर अभि उनके घर छोड़ने जाते हैं लेकिन प्रज्ञा हैं कि घर के अंदर जाने के लिए तैयार ही नहीं हैं. आगे और क्या-क्या होगा इस सीरियल में ये देखना होगा काफी मजेदार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement