Advertisement

अब फेसबुक मैसेंजर पर एक साथ 50 लोगों को कर सकते हैं कॉल

एक साथ कई लोगों के साथ फ्री कॉलिंग करना चाहते हैं ? फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट में ग्रुप कॉलिंग फीचर मिलेगा जिसके जरिए एक साथ 50 लोगों के साथ वॉयस कॉल कर सकते हैं.

फेसबुक ग्रुप कॉलिंग फीचर फेसबुक ग्रुप कॉलिंग फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

फेससबुक ने एंड्रॉयड और iOS पर मैसेंजर एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स ग्रुप ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे. अगले 24 से 48 घंटे में यह नया अपडेट आपके स्मार्टफोन में भी दस्तक दे सकता है.

अपडेट करने के बाद मैसेंजर में आपको फोन आइकन दिखेगा. उस पर टैप करके आप मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं. आपने जिन्हें ग्रुप कॉल में जोड़ेंगे, उन्हें एक मैसेज मिलेगा.

Advertisement

अगर किसी ने कॉल एक्सेप्ट नहीं किया तो कॉल के बीच में भी जुड़ सकते हैं. इसके अलावा आप कॉल के दौरान देख सकते हैं कि कौन इससे कनेक्टेड है. जो लोग पहली बार में कॉल में नहीं जुड़ पाए होंगे, उन्हें दोबारा रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

फेसबुक के मुताबिक, एक बार में अधि‍कतम 50 लोग एक साथ बातचीत कर सकते हैं. यानी 50 से ज्यादा मेंबर्स नहीं जोड़े जा सकते. इससे पहले कंपनी ने इसकी लिमिट 12 बताई थी, बाद में इसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है.

गौरतलब है कि फेसबुक ने 2013 में VoIP (वॉयस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) यानी ऑडियो कॉलिंग की शुरुआत की थी, तब सिर्फ एक बार में एक यूजर से ही बात की जा सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement