Advertisement

WhatsApp के नए अपडेट में डॉक्यूमेंट्स भेजने का ऑप्शन, शुरूआत pdf से

अब व्हाट्सएप के जरिए डॉक्यूमेंट्स भी भेज सकेंगे. कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें कई नए फीचर्स जुड़े हैं.

WhatsApp पर भेजे जा सकेंगे pdf फाइल्स WhatsApp पर भेजे जा सकेंगे pdf फाइल्स
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सएप पर एक बड़ा अपडेट आया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स व्हाट्सएप पर एक दूसरे को फाइल्स भेज सकते हैं. यानी अब पीडीएफ में बना जरूरी डॉक्यूमेंट्स भेजने के लिए सिर्फ ईमेल का सहारा लेने की जरूरत नहीं होगी.

व्हाट्सएप के v2.12.453 वर्जन के अपडेट के बाद अब डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए ऊपर अटैचमेंट्स पर क्लिक करना होगा जहां पेपर क्लिप आइकन दिखेगा. पहले यहां वीडियो शेयरिंग का आइकन था जिसे अब हटा कर डॉक्यूमेंट्स का आइकन ऐड किया गया है.

Advertisement

फोटो और वीडियो अब एक क्लिक पर भेजे जा सकेंगे. नए फीचर के जरिए फिलहाल सिर्फ pdf फाइल्स भेजे जा सकते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें वर्ड फाइल्स का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

बता दें कि फाइल सेंड करने के लिए रिसीवर और सेंडर दोनों का व्हाट्सएप अपडेटेड होना जरूरी है. नए अपडेट को गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप चाहें तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा इस अपडेट में कुछ और फीचर्स जुड़े हैं जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. यहां आप नए फीचर्स के बारे में डिटेल ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement