Advertisement

न्यूयॉर्क के 11 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए नील नितिन मुकेश, इरफान खान को किया याद

डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म न्यूयॉर्क को 11 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में अहम रोल निभाने वाले नील नितिन मुकेश ने फिल्म के 11 साल पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने स्वर्गीय इरफान खान को भी याद किया है.

न्यूयॉर्क फिल्म का सीन न्यूयॉर्क फिल्म का सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म न्यूयॉर्क को 11 साल पूरे हो गए हैं. साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और फिल्म के साथ जुड़ी बेमिसाल स्टार कास्ट ने भी खूब तारीफें बटोरी थीं. अब फिल्म में अहम रोल निभाने वाले नील नितिन मुकेश ने फिल्म के 11 साल पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने स्वर्गीय इरफान खान को भी याद किया है.

Advertisement

नील को आई इरफान की याद

नील ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए फिल्म से जुड़े कुछ खूबसूरत लम्हों को याद किया है. न्यूयॉर्क का पोस्टर शेयर करते हुए वो लिखते हैं- ये वो फिल्म है जिस पर मुझे बहुत गर्व है. न्यूयॉर्क के 11 साल पूरे हो गए हैं. मैंने सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क के सेट पर ही मस्ती की है, बेहतरीन टाइम स्पेंड किया है. कबीर खान ने हमें एक परिवार की तरह रखा था. मैंने जॉन और कैटरीना जैसे दोस्त बनाए थे. मुझे इरफान खान जैसे लैजेंड्री एक्टर के साथ काम करने का भी मौका मिला था.

शो भाखरवड़ी की शूटिंग शुरू, जुगाड़ के हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

गांव के बच्चे का डांस देख बोले मनोज मुंतशिर, ये नेपोटिज्म के शोरूम से नहीं निकलता

वहीं नील ने ये भी बताया है कि फिल्म का गाना- तूने जो ना कहा उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया. बता दें कि न्यूयॉर्क फिल्म में आतंकी हमले 9/11 की प्रष्ठभूमि ली गई थी. फिल्म को उसी घटना के इर्द-गिर्द रखा गया था. दर्शकों ने भी फिल्म की थीम को खासा पसंद किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश की पिछली फिल्म साल 2019 में आई थी. बाईपास रोड नाम की इस फिल्म को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement