Advertisement

न्यूयॉर्क में 'U शेप' में तैयार होगी दुनिया की सबसे लंबी इमारत

न्यूयॉर्क आर्किटेक्चरल फर्म ने एक नयी घुमावदार इमारत बनाने का प्रस्ताव रखा है. जो दुनिया की सबसे लंबी इमारत होगी. इसका नाम 'द बिग बेंड' होगा.

द बिग बेंड द बिग बेंड
संदीप कुमार सिंह
  • न्यूयॉर्क,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

न्यूयॉर्क आर्किटेक्चरल फर्म ने एक नयी घुमावदार इमारत बनाने का प्रस्ताव रखा है. जो दुनिया की सबसे लंबी इमारत होगी. इसका नाम 'द बिग बेंड' होगा. इसकी लंबाई 4,000(1.22 किमी) फीट तय की गई है. जिसके टॉप पर यू-आकार का मोड़ होगा. इस भव्य स्लिम टावर को पूरा फैला दिया जाए तो ये बुर्ज खलीफा (विश्व की सबसे ऊंची) और न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित दुनिया के कुछ सबसे ऊंची इमारतों से लंबाई में लगभग दोगुनी हो जाएगी.

Advertisement

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत कितनी पतली होगी. इस नई इमारत में ऐसी लिफ्ट होंगी, जो यू-आकार की इमारत में, यू शेप में ही ट्रेवल करेगी. ये लिफ्ट इस ग्लास-लाइन वाले टावर में हॉरीजॉन्टली और वर्टिकली मूव होगी.

द बिग बेंड का निर्माण, सेंट्रल पार्क के नजदीक 'बिलियनेयर रो' में होगा. जहां शहर की कई लक्जरी इमारतें हैं. इसे वन57 टावर (शहर की आठवीं सबसे ऊंची इमारत) और जल्द ही साल के अंत तक तैयार हो जाने वाली बिल्डिंग 111 वेस्ट 57 वीं स्ट्रीट, के बीच में बनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement