Advertisement

कैंसर से उबर रहे हैं सर रिचर्ड हैडली, निकाला गया ट्यूमर

हैडली टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे.

सर रिचर्ड हेडली (Getty images) सर रिचर्ड हेडली (Getty images)
तरुण वर्मा
  • वेलिंगटन,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली आंत के कैंसर से जूझ रहे थे, जिसका सफल ऑपरेशन हो गया है. उनकी पत्नी डायने ने इस ऑपरेशन के बाद उनके ठीक होने की बात कही है.

पिछले महीने हैडली की एक नियमित कॉलोनोस्कोपी थी, जिससे उनकी इस बीमारी का पता चला. उनकी पत्नी डायने ने कहा, ‘पिछले महीने रिचर्ड की हर तीन साल में होने वाली कोलोनोस्कोपी की गई और हमने पाया कि उन्हें आंत का कैंसर है.'

Advertisement

अनुष्का संग अवॉर्ड लेने पहुंचे विराट, बोले- मौका और भी स्पेशल

उन्होंने कहा, ‘ट्यूमर निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा. ऑपरेशन के बाद उनमें अच्छा सुधार देखने को मिला है.' डायने ने कहा कि 66 साल के हैडली की जल्द ही कीमोथेरेपी की जाएगी और उम्मीद है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे.'

हैडली का दुनिया के सर्वकालिक दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार होता है. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे. उन्होंने 1990 में संन्यास लिया.

अपने करियर में हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी तथा 27.16 की औसत से 3124 रन बनाए जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement