Advertisement

बिहार: नालंदा में बदमाशों ने महिला मुखिया को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत

मुखिया की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद अपराधी आराम से भाग निकले.

स्‍वपनल सोनल/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

बिहार में एक के बाद एक आपराधिक वारदातों के बीच शुक्रवार को कुछ बाइक सवार अपराधियों ने नालंदा की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. पूनम देवी हरनौत के कल्याणबिगहा थाने के कोलावां पंचायत से निर्वाचित हुई थीं. अज्ञात बाइक सवार जहां घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

बताया जाता है कि मुखिया की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद अपराधी आराम से भाग निकले. पूनम देवी हसनपुर की रहने वाली थीं. वह शुक्रवार को एक युवक के साथ बाइक से हरनौत बाजार जा रही थीं. तभी एनएच-30ए पर रुपसपुर के नजदीक बाइक पर सवार तीन लोगों ने पूनम देवी की बाइक को जबरन रोका, जिस कारण मुखि‍या और युवक बाइक से गिर गए.

मुखिया के उठते ही बरसा दी गोलियां
जानकारी के मुताबिक, मुखिया जैसे ही उठीं, वैसे ही अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलि‍यां बरसा दीं. मुखिया को पांच गोली लगी और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. हालांकि, मुखिया के साथ बाइक सवार युवक को कुछ नहीं हुआ.

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण पूनम देवी की लाश को घेर कर खड़े हो गए. थाना प्रभारी मजूमदार ने कहा कि अभी हम घटनास्थल पर पहुंचे नहीं हैं.

Advertisement

आपसी रंजिश का है मामला
मुखिया पूनम देवी की हत्या के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दो गुटों के बीच आपसी अदावत में पिछले एक दशक में 54 हत्याएं हो चुकी हैं. इनमें से एक गुट में मुखिया पूनम देवी के पति इंद्रजीत कुमार भी हैं. जबकि दूसरा गुट अनिल सिंह का है. उसकी पहले ही हत्या हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement