Advertisement

News@2PM: बड़ी खबरों का एक ठिकाना

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को फिर से ऑड-इवन की शुरुआत हुई है. वहीं शहीद मेजर अमित देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. पढ़िए सभी बड़ी खबरें एक नजर में...

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को फिर से ऑड-इवन की शुरुआत हुई है. वहीं शहीद मेजर अमित देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. पढ़िए सभी बड़ी खबरें एक नजर में...

1. ऑड-इवन में VHP के साथ टकराव की आशंका, VHP निकालेगी शोभायात्रा
राजधानी दिल्ली में आज से फिर ऑड-इवन की शुरुआत हो रही है. यह मुहिम इस महीने 30 तारीख तक चलेगी. ऑड-इवन योजना पार्ट-2 में यूनिफॉर्म पहने स्कूली बच्चों को छूट दी गई है.

Advertisement

2. पुलिस ने कन्हैया और उमर खालिद की सुरक्षा बढ़ाई
गुरुवार शाम पुलिस ने धमकी भरी चिट्ठी बरामद की. इसमें लिखा था कन्हैया और उमर खालिद का सर कलम करने वाले को इनाम दिया जाएगा. इसके बाद दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

3. शहीद मेजर देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा
शहीद मेजर अमित देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. आज ही हरियाणा के झज्जर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मेजर देसवाल इंफाल में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे.

4. LTC फर्जीवाड़ा मामले में जेडीयू MP के खिलाफ चलेगा मुकदमा
बिहार से जेडीयू सांसद अनिल कुमार साहनी के खिलाफ यात्रा किए बिना 24 लाख रुपये का पेमेंट लेने का मुकदमा चलेगा.

5.पठानकोट: ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी
पंजाब के पठानकोट के धनौरी रेलवे स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी मच गई. आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली कराया गया. बम स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया. संदिग्ध बैग की तलाशी ली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement