Advertisement

पत्रकारिता के छात्रों के लिए उपयोगी किताब 'न्यूज एंकर, द फेस ऑफ द न्यूज' का विमोचन

इस मौके पर मीडिया जगत के जाने माने एंकरों ने स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभवों को बांटा व एंकरिंग से जुड़ी गहराइयों के बारे में बताया. कार्यक्रम का आयोजन मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज के द्वारा आयोजित किया गया था.

मीडिया के तमाम दिग्गज रहे मौजूद मीडिया के तमाम दिग्गज रहे मौजूद
सूरज पांडेय
  • फरीदाबाद,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

एंकर बनने की इच्छा के साथ जर्नलिज्म कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गजों से रूबरू होने का सुनहरा मौका मिला. शनिवार को मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में जाने माने जर्नलिस्ट प्रवीण तिवारी व अर्चना तिवारी द्वारा लिखी गई पुस्तक 'न्यूज एंकर, द फेस ऑफ द न्यूज' का लॉन्च मीडिया के दिग्गजों द्वारा किया गया.

इस मौके पर मीडिया जगत के जाने माने एंकरों ने स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभवों को बांटा व एंकरिंग से जुड़ी गहराइयों के बारे में बताया. कार्यक्रम का आयोजन मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज के द्वारा आयोजित किया गया था.

Advertisement

सभी एंकरों के लिए बेसिक्स एक हैं
कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय ने कहा कि एंकरिंग का फील्ड तकनीकी विकास के साथ सीमित हो रहा है, क्योंकि आज के समय में फेसबुक, यूट्यूब से लेकर ट्विटर तक पर लोग खुद एंकर बन रहे हैं. लेकिन एंकरिंग के बेसिक, टीवी एंकर से लेकर फेसबुक एंकर तक के लिए एक समान है. प्रवीण तिवारी के द्वारा लिखी गई इस बुक के माध्यम से स्टूडेंट्स को एंकरिंग से जुड़े हर पहलू के बारे में पता चलेगा.

वहीं इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. मानसिंह परमार ने कहा कि एक सफल एंकर स्पष्ट व संक्षिप्त होता है. वह कम शब्दों में साफ तरीके से अपनी बात कहता है. उन्होंने कम्युनिकेशन पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में हर चीज कम्युनिकेशन के साथ शुरू होती है. ऐेसे में उन्होंने स्टूडेंट्स को बेहतर एंकर बनने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन पर फोकस करना चाहिए.

Advertisement

कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है कि आज मीडिया जगत के जाने माने नाम स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि इन दिग्गजों की बातों को जीवन का मूल बनाकर आगे बढ़ें. कार्यक्रम में 'आज तक' के एंकर सईद अंसारी ने स्टूडेंट्स को इस किताब से फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तमाम दिग्गज मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement