Advertisement

NEWSWRAP: एक साथ पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

बहुचर्चित तीन तलाक बिल राज्य सभा में दूसरे दिन भी पास नहीं हो सका. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को देवघर चारा घोटाले के मामले में गुरुवार को सजा नहीं सुनाई गई.पढ़ें गुरुवार शाम की बड़ी खबरें....

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

बहुचर्चित तीन तलाक बिल राज्य सभा में दूसरे दिन भी पास नहीं हो सका. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को देवघर चारा घोटाले के मामले में गुरुवार को सजा नहीं सुनाई गई.पढ़ें गुरुवार शाम की बड़ी खबरें....

1. राज्यसभा में दूसरे दिन भी पास नहीं हो सका 3 तलाक बिल, सरकार के पास कल आखिरी मौका

Advertisement

बहुचर्चित तीन तलाक बिल राज्य सभा में दूसरे दिन भी पास नहीं हो सका. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं के हंगामे के बाद उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. अब केंद्र सरकार के पास राज्य सभा में इस बिल को पास कराने के लिए केवल कल (शुक्रवार तक) का ही समय है. शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. शुक्रवार को हंगामे के कारण बहस आधे घंटे भी नहीं चल सकी.

2. सजा से पहले लालू समर्थकों ने जज को किया फोन, कोर्ट में खुलासे से हड़कंप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को देवघर चारा घोटाले के मामले में गुरुवार को सजा नहीं सुनाई गई. उन्हें इस मामले में पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है. लालू को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी. सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह ने कहा कि लालू के समर्थक उन्हें फोन कर पूछते हैं कि क्या होगा!  इस पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है, अगर ऐसा है तो जज को इस मामले की शिकायत करनी चाहिए.

Advertisement

3. एक के बदले दस, BSF ने जवाबी कार्रवाई में ढेर किए 10 पाकिस्तानी रेंजर्स

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में बुधवार को एक बीएसएफ जवान के शहीद होने का बदला 24 घंटे में ले लिया गया है. गुरुवार को सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मोदी सरकार के एक के बदले 10 सिर वाले बयान को सच करते हुए बीएसएफ ने 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया. साथ ही एलओसी पार 4 पाकिस्तानी चौकियों को भी तबाह कर दिया.

4. IPL-2018: ये क्रिकेटर हुए रिटेन, गंभीर को KKR ने छोड़ा, धोनी को मिली नई टीम

सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 2018 सीजन के लिए रिटेन किए गए अपने क्रिकेटर्स के नाम तय कर लिए हैं. गुरुवार को शाम 5 बजे तक प्लेयर्स रेटेंशन डेडलाइन थी. अब इसके बाद आईपीएल की बोली 27-28 जनवरी को लगेगी. इस साल आईपीएल 4 अप्रैल- 27 मई तक खेली जाएगी.

5. PAK का एक और प्रोपेगेंडा VIDEO: जाधव से कहलवाया- मां-पत्नी दबाव में थीं

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक और वीडियो सामने आया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कुलभूषण का वीडियो जारी किया गया है. कुलभूषण ने कहा है कि उसे यहां पर कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. आपको बता दें कि बीते 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement