Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें टेक की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ... 

यहां जानें टेक की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

अब फेसबुक फ्रेन्ड्स को करें 'म्यूट', आया नया 'स्नूज' बटन

हाल के दिनों में फेसबुक ने अपने साइट में कुछ बदलाव किया है साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जारी किए हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को उनके न्यूज फीड में कंटेट को लेकर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. दरअसल  फेसबुक ने अपने न्यूज फीड में नया स्नूज फीचर जारी किया है.

Advertisement

Jio ने लॉन्च की ये नई सेवा, केवल जियो यूजर्स को मिलेगा लाभ

अगर आपको याद हो तो रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने कंटेट प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा के वेब वर्जन की घोषणा की थी. अब जियो ने बिना किसी शोर-शराबे के अपने दूसरे कंटेट प्लेटफॉर्म  JioTV का भी वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है.  JioTV के वेब वर्जन की मांग काफी लंबे समय से बनी हुई थी.

अगर आप भी ज्यादा सेल्फी लेते हैं तो सावधान! ये एक बीमारी है

आजकल सेल्फी का जबरदस्त ट्रेंड है. सारे स्मार्टफोन्स भी इसी कोशिश के साथ बनाए जाते हैं कि यूजर्स की सेल्फी बेहतरीन आ सके. लेकिन अगर आपको ज्यादा सेल्फी लेने की आदत है तो ये रिसर्च आपके होश उड़ा सकती है. रिसर्च में ज्यादा सेल्फी लेने की आदत को मानसिक विकार बताया गया है.

Advertisement

अब पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी उपलब्ध होगा गूगल असिस्टेंट

कुछ समय पहले ही गूगल ने दिल्ली में आयोजित गूगल फॉर इंडिया इवेंट में ये घोषणा की थी कि जियोफोन में गूगल असिस्टेंट उपलब्ध कराया जाएगा. जोकि गूगल असिस्टेंट पाने वाला दुनिया का पहला फीचरफोन होगा. अब खबर मिली है कि ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइसों में वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट उपलब्ध कराने के लिए गूगल ने गूगल असिस्टेंट को पुराने एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

Vodafone का नया धमााका, इस प्लान में मिलेगा 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा

वोडाफोन इंडिया ने अपने 'सुपर प्लान' सीरीज के तहत नए टैरिफ प्लान्स को पेश किया है. वोडाफोन के इन नए प्लान्स का मुकाबला एयरटेल के प्री-पेड प्रॉमिस टैरिफ प्लान्स से रहेगा. कुछ सर्किलों में 200 रुपये के भीतर वाले प्लान्स लॉन्च करने के बाद इस बार फिर कुछ नए प्लान्स के साथ वोडाफोन ने वापसी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement