Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ABS के साथ पेश की गई रॉयल एनफील्ड Classic 500, जानें क्या है खास

Royal Enfield ने अमेरिका में स्टैंडर्ड ABS के साथ Classic 500 को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकल की बिक्री इसी महीने अमेरिका में की जाएगी. सारे 2018 रॉयल एनफील्ड Classic 500 मोटरसाइकल्स में स्टैंडर्ड ABS के अलावा रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही नई मोटरसाइकल नए कलर ऑप्शन में मौजूद होगी.

Advertisement

गूगल ने इन एक्सपीरिया हैंडसेट्स के लिए लॉन्च किया 'लेंस' फीचर

गूगल अपने 'गूगल लेंस' का विस्तार ज्यादा से ज्यादा डिवाइसेस के नेटिव कैमरा ऐप्स पर कर रहा है. इसमें सोनी के Xperia XZ2 और 'XZ2 Compact' हैंडसेट्स शामिल हैं. ये जानकारी कुछ रिपोर्ट्स में सामने आई है.

Xiaomi ने लॉन्च किया 75 इंच का स्मार्ट TV, जानें खूबियां

शाओमी ने चीन में Mi TV 4 के नए 75-इंच वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. चीनी कंपनी ने सबसे पहले CES 2017 में  Mi TV 4 सीरीज को लॉन्च किया था, तब 49, 55 और 65 इंच वाले मॉडलों को पेश किया गया था. इस साल फरवरी में कंपनी ने Mi TV 4 के 55 इंच वाले वेरिएंट को पेश किया था.

Jio: 399 रुपये के प्लान में ऐसे मिल रहा है 100 रुपये का डिस्काउंट

Advertisement

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया हॉलीडे हंगामा ऑफर पेश किया है. ये ऑफर कंपनी के पॉपुलर 399 रुपये वाले प्लान के लिए दिया गया है. इस प्लान को रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इससे इस प्लान की कीमत घटकर 299 रुपये हो जाएगी.

Xiaomi का नया Mi Band 3 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Mi Band 3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस इवेंट के दौरान Mi 8 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया था. नए Mi बैंड मॉडल की बात करें तो ये Mi Band 2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें टचस्क्रीन पैनल मौजूद है और ये 5 ATM तक वाटर रेसिस्टेंट भी है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 20 दिनों तक चलाया जा सकता है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement