Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

Google प्ले लिस्ट: ये हैं 2017 के टॉप 5 ऐप, फिल्में, गेम्स और म्यूजिक

2017 का साल अब अपने अंतिम दौर पर है. साल का आखिरी महीना भी शुरू हो चुका है. इस बीच सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने गूगल प्लेस्टोर पर इस साल की भारत में सबसे लोकप्रिय फिल्म, किताब, म्यूजिक, ऐप और गेम की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट नेशनल और इंटरनेशनल दोनों स्तरों पर जारी की जाती है. यहां पढ़ें टॉप 5 कंटेट की लिस्ट.

Advertisement

7 दिसंबर से Amazon पर शुरू होगी Honor 7X की सेल

Huawei के स्वामित्व वाले ने घोषणा की थी कि Honor 7X को भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. भारत में इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 7 दिसंबर को 12pm से एक्सक्लूसिव रूप से सेल किया जाएगा. कंपनी के ट्वीट के मुताबिक Honor 7X लंदन के एक इवेंट में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग भारत में कंपनी के फेसबुक पेज पर रात 8 बजे से होगी.

HTC U11 Life के लिए जारी किया गया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

U11 को ओरियो अपडेट देने के बाद अब HTC U11 Life के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी किया गया है. HTC ने इस साल की शुरुआत में U11 Life को बतौर किफायती स्मार्टफोन उतारा था. तब इसमें एंड्रॉयड नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था.

Advertisement

Redmi 5A Vs Micromax Bharat 5, जानें कौन है बेहतर

भारत में आजकल मोबाइल बाजार में लोवर सेगमेंट के स्मार्टफोन की काफी मांग बढ़ गई है. मोबाइल कंपनियां भी इसी दौड़ लगातार सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च भी कर रही हैं. हाल ही में शाओमी ने देश का स्मार्टफोन नाम से Redmi 5A को लॉन्च किया. वहीं घरेलू स्मार्टफोन निर्माता Micromax ने अपने नए स्मार्टफोन Bharat 5 को भारतीय बाजार में पेश किया.

लॉन्च से पहले TVS Apache RR 310 का टीजर वीडियो जारी, ऐसी होगी बाइक

TVS Apache RR 310 को इस साल लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा टू-व्हीलर माना जा रहा है. इसे 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है. इस मोटरसाइकल को कई दफा स्पाय तस्वीरों में देखा गया है. लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अब होसुर बेस्ड इस कंपनी ने इस मोटरसाइकल का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी किया है. इससे इस बाइक की कुछ जानकारियां सामने आईं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement