Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा ऑटो और टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook में स्टेटस अपडेट के लिए आ सकता है ये नया फीचर

Facebook 'ऐड वॉयस क्लिप' नाम से एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो की ही तरह एक छोटा सा वॉयस क्लिप रिकॉर्ड कर इसे अपने स्टेटस के रूप में साझा कर पाएंगे. फिलहाल भारत में इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

Advertisement

Instagram में आ सकता है वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर

पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप Instagram में हाल के दिनों में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक इस ऐप में अब वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

भारत में इन 11 कारों का है जलवा, बिकती हैं सबसे ज्यादा

भारत की व्हीकल इंडस्ट्री दुनिया में सबसे बड़ी है, जिसकी GDP (सकल घरेलू उत्पाद) में 7.1 फीसदी हिस्सेदारी है. बढ़ते मध्यम वर्ग और युवाओं की बढ़ती आबादी के कारण यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और पिछले साल देश में लगभग 2.5 करोड़ वाहनों (PV) की बिक्री हुई, जिसमें 30,46,727 यात्री वाहनों (कार, वैन, एसयूवी, जीप) की बिक्री हुई.

Redmi Note 5 की ऑफलाइन प्री-बुकिंग शुरू, देने होंगे इतने रुपये

Advertisement

Xiaomi ने पिछले महीने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन्स Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इन्हें Flipkart, Mi.com और Mi Home के जरिए उपलब्ध कराया गया था. Xiaomi ने जानकारी दी थी कि इन्हें जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

WhatsApp: अब 1 घंटे बाद भी डिलीट हो सकेंगे भेजे गए मैसेज

WhatsApp ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को अपडेट किया है. अपडेट के बाद अब यूजर्स भेजे गए मैसेज को 4096 सेकेंड्स या 68 मिनट और 16 सेकेंड बाद भी डिलीट कर सकते हैं. जबकि पुरानी समय सीमा 420 सेकेंड या 7 मिनट की थी. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement