Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

कल भारत में लॉन्च होंगे Galaxy S9 और Galaxy S9+

Samsung ने भारत में Galaxy S9 और Galaxy S9+ की लॉन्चिंग के लिए मीडिया इन्वाइट भेज दिया है. लॉन्चिंग इवेंट को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. पहले भी ये जानकारी सामने आई थी कि इन स्मार्टफोन्स को भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और अब इन्वाइट मिलने से तारीख की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement

197 रुपये में ये कंपनी दे रही है रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने गुप्त रूप से एक नया 197 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसे मुंबई और दिल्ली के सर्किलों के लिए पेश किया गया है. इस नए प्लान में कंपनी की तरफ से प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और SMS का लाभ दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान का फायदा MTNL के सभी प्रीपेड ग्राहक उठा सकते हैं.

तारीख याद रखिए, इस दिन मिलेंगे Redmi Note 5-5 Pro के सारे वेरिएंट

Xiaomi फैंस के लिए 7 मार्च का दिन खास रहने वाला है क्योंकि कंपनी इस दिन अपने Xiaomi Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के चारों कलर वेरिएंट्स को पहली बार फ्लैश सेल के जरिए बेचने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मार्च को 12pm बजे फ्लैश सेल में इन स्मार्टफोन्स के ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू कलर वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे.

Advertisement

वॉयस कंट्रोल सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का नया TV

शाओमी ने चीन में अपने स्मार्ट टीवी के Mi TV 4A सीरीज में एक नए मॉडल को जोड़ा है. नए मॉडल में वॉयस कंट्रोल के साथ बेहतर ऑडियो दिया गया है. नए Mi TV 4A मॉडल में 40-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) पैनल दिया गया है और इसे सीरीज के 32-इंच और 50-इंच मॉडल के बीच जगह दी गई है.

LG का X4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने रविवार को साउथ कोरिया में LG X4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन LG X4+ का ही डाउनग्रेडेड वर्जन है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि LG X4 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. इससे पहले LG X4+ को भी भारत में नहीं उतारा गया था. X4 में X4+ की तरह ही LG पे दिया गया है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement