Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

1649 रुपये इफेक्टिव कीमत के साथ एयरटेल ने लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और स्मार्टफोन मेकर इंटेक्स ने 1649 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ 4G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए पार्टर्शिप की है. एयरटेल ने हाल ही में मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम की शुरुआत की है जिसके तहत पहले भी कार्बन के साथ मिलकर कंपनी ने सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Advertisement

13 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा LG का प्रीमियम स्मार्टफोन

LG के इस साल के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ को भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है. इसे नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने LG G6 ने लॉन्च किया था.

Mahindra ने लॉन्च किया XUV500 का पेट्रोल वैरिएंट, ये हैं फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने प्रीमियम SUV XUV500 के नए पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है. पेट्रोल वाले  XUV500 सिंगल 'G AT' वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. चुनिंदा शहरों में इसे तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

Xiaomi Mi A1 की कीमत हुई कम, जानें ऑफर

Xiaomi ने अपने डुअल कैमरे वाले पॉपुलर स्मार्टफोन Mi A1 स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. अब तक ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब ग्राहक इसे 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे. हालांकि ये ऑफर केवल 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ही मिलेगा. इच्छुक ग्राहक इस ऑफर का फायदा शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से उठा पाएंगे.

लॉन्च हुई Apache RR 310, सिर्फ 2.9 सेकंड्स में पकड़ेगी 60Kmp/h की रफ्तार, जानिए कीमत

स्वदेशी ऑटो मेकर TVS मोटर ने Apache RR 310 लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कंपनी की फ्लैगशिप है और एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये है. पिछले साल ऑटो एक्स्पो के दौरान TVS Akula कॉन्स्पेक्ट दिखाया गया था और यह बाइक उसका हिस्सा है. यह बाइक कुछ मामलों में खास है जैसे ये कि TVS मोटर कंपनी के प्लान्ट में ही BMW G310 R का निर्माण होता है जो हाई एंड बाइक है. TVS और BMW में करार की वजह से इस बाइक में आपको BMW G310 R का छवि दिखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement