Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

देश को 14 लाख स्कूल में गूगल बताएगा कैसे रहें ऑनलाइन सेफ

गूगल ने सेफर इंटरनेट डे के मौके पर दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया. इस दौरान गूगल ने एनसीईआरटी के साथ पार्टनर्शिप करने का भी ऐलान किया है. इसके तहत 14 लाख स्कूल में एनसीआरटी के पाठ्यक्रम में इंटरनेट सेफ्टी जोड़ा जाएगा. कंपनी ने वेब रेंजर कॉन्टेस्ट के तीसरे एडिशन के विनर्स का भी ऐलान किया है.

Advertisement

13MP कैमरा और 2GB रैम वाला ये बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Tecno मोबाइल ने हाल ही में Camon I स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब इस कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon i Air लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन चैनलों पर खरीद पाएंगे. Tecno Camon i Air ग्राहकों को शैंपेन गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

दमदार बेस वाला JBL का नया ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली कंपनी Harman इंटरनेशनल ने आज भारत में JBL बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे  Harman के आधिकारिक वेबसाइट समेत तमाम ऑनलाइन, ऑफलाइन और देशभर के चुनिंदा सैमसंग ब्रांड स्टोर से खरीद पाएंगे.

Advertisement

HTC ने भारत में लॉन्च किया अपना प्रीमियम स्मार्टफोन, कीमत ₹56,990

ताइवान की कंपनी HTC का पहला एज-टू-एज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन U11+ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. भारत में इस स्मार्टफोन को ग्राहक 7 फरवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. शुरुआत में U11+ को सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.

8,999 रु. में आया 20MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन, मिलेगा Android Oreo

चीनी स्मार्टफोन मेकर Infinix ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा है जो 20 मेगापिक्सल है. कंपनी ने इसके साथ डुअ सॉफ्ट एलईडी फ्लैश दिया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी और इसका दूसरा वेरिएंट 10,999 रुपये का मिलेगा. दो मेमोरी और रैम वेरिएंट हैं इनमें से एक में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है जबकि दूसरे में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement