Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

FB के इस नए फीचर के बाद Instagram से लिंक हो जाएगा WhatsApp!

अगर आप व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों उपयोग करते हैं तो फेसबुक आपके लिए एक खास फीचर जारी कर सकता है. ये फीचर खासतौर पर इंस्टाग्राम लवर्स को खूब पसंद आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिससे इंस्टाग्राम यूजर्स अपने इंस्टा स्टोरीज को डायरेक्ट व्हाट्सऐप पर व्हाट्सऐप स्टेटस के रूप में शेयर कर पाएंगे.

Advertisement

ये रहे साल 2017 के सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन, बिक्री में ये रहे आगे

साल 2017 बीत चुका है और 2018 की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल ढेरों स्मार्टफोन्स का जलवा रहा और इस साल भी नए स्मार्टफोन्स पर सबकी नजर बनी हुई है. इस बीच फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी कि साल 2017 में किन बजट स्मार्टफोन्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और किन स्मार्टफोन्स की सेल सबसे ज्यादा हुई.

BSNL फ्री में दे रहा है 2GB डेटा, लेकिन ये है शर्त

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL उसके नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों को 2GB डेटा फ्री में दे रही है. इस ऑफर को BSNL ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. हालांकि ये ऑफर किन किन सर्किलों के वैलिड है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इससे पहले भी BSNL ने ऐसे ही प्लान को देशभर के लिए लॉन्च किया था, तो उम्मीद की जा सकती है कि ये ऑफर भी पूरे देश के लिए वैलिड होगा.

Advertisement

अक्टूबर से लेकर अब तक गूगल ने हर सेकेंड बेचा एक होम स्मार्ट स्पीकर

टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने ये जानकारी दी कि कंपनी ने गूगल होम डिवाइस की लॉन्चिंग के बाद से हर सेकंड एक डिवाइस की बिक्री की है. गूगल होम मिनी को 19 अक्टूबर 2017 को लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक गूगल ने 60 लाख से भी ज्यादा डिवाइस की बिक्री कर ली है. गूगल के पास फिलहाल तीन होम प्रोडक्ट्स- गूगल होम, गूगल होम मिनी और गूगल होम मैक्स मौजूद है.

Nokia ने पेश किया 4GB रैम वाला मिड रेंज स्मार्टफोन, जानें खूबियां

तमाम अफवाहों और सुर्खियों के बाद HMD ग्लोबल ने आखिरकार नए साल में अपना पहला स्मार्टफोन Nokia 6 (2018) पेश कर दिया है. ये मॉडल पिछले साल आए Nokia 6 का ही अगला वर्जन है. इसे चीन में पेश किया गया है. बाकी बाजारों में इसकी उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. चीन में इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement