Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम

पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Y1 का अपग्रेडेड स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y2 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए खासतौर पर AI से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Mumbai Rain: बाढ़ में कार में फंस जाएं तो ऐसे बचें

मुंबई की बारिश एक बार फिर से चर्चा में है. शहर में शुरुआती बारिश ने जीवन और यातायात को काफी प्रभावित किया है. आने वाले दिनों में भी ऐसे हालात बन सकते हैं. वैसे भी बारिश से होने वाली भयंकर परेशानी को मुंबई ने 2005 और 2017 में देख ही लिया है. ऐसे में पानी भरी सड़कों में चलना कभी-कभी हमारी मजबूरी बन जाती है. ऐसी ही स्थिति में यदि आप कार से चल रहे हों और बारिश में फंस जाएं तो इन टिप्स का ध्यान रखें.

अब 50 हजार पोस्ट ऑफिस से होगी रिलायंस बिग TV सेट-टॉप बॉक्स की बुकिंग

डायरेक्ट टू होम टेलीविजन सर्विस सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनी रिलायंस बिग टीवी ने एचडी डीटीएच सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए देश भर के 50 हजार से अधिक पोस्ट आफिसेस के साथ करार की घोषणा की है.

Advertisement

दमदार खूबियों के साथ Moto Z3 Play लॉन्च, जानें तमाम फीचर्स

महीनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार Moto Z3 Play को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत BRL 2,299 (लगभग 40,000 रुपये) रखी गई है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस स्मार्टफोन को अगले महीने से उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को मोटो मॉड्स के साथ-साथ रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी मिलेगा.

वीडियो में देखें कैसा रहा Palm Expo 2018

हाल ही में आज तक टेक मुंबई पहुंथा था और वहां हमने Palm Expo का दौरा किया था. मुमकिन है आप में से बहुत लोगों को इस एक्सपो की जानकारी हो और जिन्हें नहीं पता है उनके लिए हम एक्सपो से कुछ शानदार वीडियो फुटेज लेकर आए हैं. जिन्हें आप यहां देख सकते हैं. ये पाम एक्सपो मुंबई में हर साल आयोजित किया जाता है. यहां प्रोफेशनल ऑडियो इक्विपमेंट्स, ऑडियो विजुअल सिस्टम्स और लाइट्स शोकेस में रखे जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement