Advertisement

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

भारत में आज से खरीदें Samsung Galaxy J7 Pro, जानें कीमत

जून में सैमसंग ने Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. हालांकि Galaxy J7 Max पिछले महीने से ही सेल में मौजूद है, अब साउथ कोरियन कंपनी ने मंगलवार से Galaxy J7 Pro को भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया है. फिलहाल Galaxy J7 Pro कंपनी के ऑनलाइन स्टोर में 20,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.

Advertisement

Intex ने लॉन्च कर दिया सस्ता 4G फोन, क्या JioPhone को मिलेगी टक्कर?

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने अपना पहला 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च किया है. नवरत्न नाम की एक नई हैंडसेट सीरीज पेश की गई है जिसमें स्मार्ट फीचर फोन के मॉडल भी शामिल हैं. इस सीरीज में 9 हैंडसेट्स हैं. इनमें एक 4G VoLTE फीचर फोन है जबकि 8 हैंडसेट 2G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं.

LEAK: Yamaha Fazer 250 की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखें

जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर अपने Fazer 250 की टेस्टिंग कर रही है. अब इस मोटरसाइकल की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया बिलियन ब्रांड, सस्ते में बेहतर का वादा

भारत की टॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अब अपना ब्रांड लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने स्वदेशी निर्माताओं के साथ पार्टनर्शिप की है. कंपनी ने कहा है कि यह मेड इन इंडिया ब्रांड हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट के लिए है जो भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं.

Advertisement

BlackBerry KEYone: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

ब्लैकबेरी ने भारत में KEYone स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया गया था. यह कंपनी का आखिरी स्मार्टफोन है जिसे खुद ब्लैकबेरी ने डिजाइन किया है. इसमें QWERTY कीबोर्ड है जो शुरू से ही ब्लैकबेरी की खासियत रही है, और इसमें भी ऐसी ही कीबोर्ड दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement