Advertisement

यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

भारत में अमेजॉन प्राइम डे की पहली सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

अमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. शाम छह बजे से इसकी शुरुआत होगी. यह 30 घंटों तक चलेगा और इस दौरान कई खास डील मिलेंगी. इससे पहले इस तरह की सेल दो बार लगी है जिसमें कंपनी को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

Jio कस्टमर की जानकारियां पब्लिक, देश का सबसे बड़ा डेटा लीक? कंपनी ने शुरू की जांच

रिलायंस जियो का यूजर डेटाबेस कथित तौर पर लीक हो गया. एक थर्ड पार्टी वेबसाइट पर रिलायंस जियो का नंबर दर्ज करने पर उससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी. रिलायंस जियो के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और डेटा लीक के बाद करोड़ों कस्टमर्स पर खतरा बना हुआ है. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कस्टमर्स के डीटेल्स लीक हुए हैं.

अब डेटा नहीं होगा बर्बाद, प्लान पर 20 फीसदी तक की छूट और प्रोजेक्ट नेक्स्ट

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं. इस दौरान कंपनी ने Project Next का ऐलान किया है. एयरटेल के सीईओ गोपाल वित्तल ने कहा है कि प्रोजेक्ट नेक्स्ट में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

Advertisement

Samsung ने भारत में लॉन्च किया ये शानदार मिडरेंज स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy On Max को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 16,900 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 4GB रैम और सैमसंग पे मिनी सपोर्ट. ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज से ही फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन हाल ही लॉन्च हुए Samsung Galaxy J7 Max से मिलता जुलता है.

आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं 8GB रैम वाला OnePlus 5

हाल ही में भारत में OnePlus 5 लॉन्च हुआ जिसके टॉप मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी है. इतना ही नहीं इसमें डुअल कैमरा भी है. कुल मिला कर यह बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement