Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

नए साल में Jio यूजर्स को लग सकता है झटका, महंगे होंगे टैरिफ प्लान!

रिलायंस जियो ने इसी दिवाली अपने टैरिफ में बदलाव करते हुए इसे महंगा कर दिया है. लेकिन यहीं तक बात खत्म नहीं होगी, बल्कि अब टैरिफ और भी महंगे होंगे. नई रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा ऑपरेटर्स में चल रही टैरिफ वॉर खत्म हो सकता है और जियो अपने टैरिफ महंगे कर सकती है. जियो ने लगभग एक साल तक सस्ते टैरिफ रखे हैं जिससे दूसरी कंपनियों ने भी प्लान सस्ते कर दिए हैं.

Advertisement

जनवरी से ₹25 हजार तक महंगी हो जाएंगी टाटा मोटर्स की कारें

रेलू कार मेकर टाटा मोटर्स ने ये घोषणा की कि कंपनी अपने सारे पैसेंजर व्हीकल लाइन अप में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करेगी. ये कीमतें जनवरी 2018 से बढ़ाई जाएंगी. कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कारण लागत मूल्य में वृद्धि को बताया है. इससे पहले कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे टोयोट किर्लोस्‍कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्‍कोडा और इसुजु ने भी अगले साल जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.

फेसबुक ने फ्रेंड्स की ऐक्टिविटी ट्रैक करने वाले फीचर टिकर को हटाना शुरू किया है: रिपोर्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में लगातार बदलाव होते रहते हैं जिससे यूजर्स इंगेजमेंट बढ़ता रहे. फिलहाल फेसबुक में एक टिकर नाम का फीचर है जो शायद खत्म होने वाला है. रिपोर्ट क मुताबिक कंपनी इस टिकर फीचर को हटा कर कुछ नया बदलाव करने वाली है. यह टिकर फीचर आपको आपके दोस्तों की ऐक्टिविटी बताता है. उदाहरण के तौर पर आपको फ्रेंडलिस्ट में कौन किसकी तस्वीर लाइक कर रहा है या फिर क्या कॉमेन्ट्स किए जा रहे हैं.

Advertisement

Xiaomi के बाद अब Vivo ने घटाई V5s की कीमत, ये है नई कीमत

Vivo V5s की कीमत भारत में हमेशा के लिए कम कर दी गई है और अब ये 15,990 रुपये की नई कीमत में उपलब्ध है. Vivo V5s को अप्रैल में 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन जुलाई में इसकी कीमत कम करके 17,990 रुपये कर दी गई थी.

Xiaomi का तोहफा, हमेशा के लिए घटी Mi A1 की कीमत

Xiaomi Mi A1 जोकि कंपनी का पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, इसमें अब हमेशा के लिए 1,000 रुपये की कटौती की गई है. यानी अब ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को भारत में सितंबर में 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. कीमत में कटौती की घोषणा शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement