Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सैमसंग Galaxy S9-S9+ के माइक्रोसॉफ्ट एडिशन की बिक्री शुरू

माइक्रोसॉफ्ट ने नए सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+ के कस्टमाइज्ड वर्जन की बिक्री शुरू कर दी है. इसे अमेरिका में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है. Galaxy S9 और Galaxy S9+ के माइक्रोसॉफ्ट एडिशन में यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट के कई ऐप्स के एक्सेस मिलेंगे. इसमें Excel, Skype, Cortana, OneNote, PowerPoint और Word शामिल हैं.

Advertisement

BSNL का लूट लो ऑफर, इन प्लान्स पर 60% तक डिस्काउंट

BSNL ने अपने लूट लो पोस्टपेड ऑफर को री-लॉन्च किया है. इसे पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. BSNL लूट लो पोस्टपेड ऑफर के तहत प्रीमियम पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा 6 मार्च से लेकर 31 मार्च 2018 तक उठाया जा सकता है.

चार कैमरे और 3GB रैम के साथ Huawei का नया स्मार्टफोन लॉन्च

Huawei ने अपने पोर्टफोलियो में एक नए स्मार्टफोन Y9 (2018) को जोड़ा है. इस स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. Y9 (2018) में ना केवल बैक में डुअल कैमरा दिया गया है, बल्कि इसके फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसे फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है.

Advertisement

₹3 लाख तक सस्ती हुईं इंडियन मोटरसाइकल की बाइक्स, ये हैं नई कीमतें

इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में अपने पूरे लाइन-अप की बदली हुई कीमतों की घोषणा कर दी है. इसमें सबसे जबरदस्त छूट कंपनी के सबसे किफायती मॉडल- इंडियन स्काउट सिक्सटी में दी गई है. इसमें 1.89 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं किसी सिंगल मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट Indian Chieftain पर दी जा रही है. इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कम कर दी गई है.  

Amazon सेल: ईयरफोन-हेडफोन पर मिल रही है 60% तक छूट

Amazon पर 11 मार्च यानी केवल आज के लिए एक सेल का आयोजन किया गया है. इसमें साउंड वन के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. सेल के दौरान ग्राहकों को ईयरफोन, हेडफोन और ब्लूटूथ स्पीकर पर 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इसमें सबसे खास साउंड वन का बिस्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसे आधी कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement